ICC की ताजा वनडे रैंकिंग में भारतीय क्रिकेटरों का जलवा, ये खिलाड़ी बना दुनिया का नंबर-1 गेंदबाज

स्पोर्ट्स डेस्क | भारतीय क्रिकेट फैन्स के लिए बड़ी खुशखबरी है. हाल ही में, न्यूजीलैंड को वनडे सीरीज में 3-0 से हराकर दुनिया की नंबर-1 का खिताब हासिल करने वाली भारतीय टीम के लिए एक और अच्छी खबर है. न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में अपनी कातिलाना तेज गेंदबाजी से कहर बरपाने वाला भारत का युवा तेज गेंदबाज ICC द्वारा जारी की गई ताजा रैंकिंग में नंबर-1 पायदान पर पहुंच गया है.

Mohhamad Shiraj Crickter

मोहम्मद सिराज बनें नंबर-1

ICC द्वारा जारी की गई ताजा वनडे रैंकिंग में भारत के युवा तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज दुनिया के नंबर-1 वनडे गेंदबाज बन गए हैं. बुधवार को जारी ताजा रैंकिंग में सिराज 729 पॉइंट्स के साथ पहले स्थान पर पहुंच गए हैं जबकि ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड (727 पॉइंट्स) दूसरे और न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट (708 पॉइंट्स) के साथ तीसरे स्थान पर हैं.

वहीं, शानदार बल्लेबाजी फॉर्म में चल रहे भारतीय क्रिकेट टीम के ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल ने भी वनडे में अपनी सबसे ऊंची रैंकिंग हासिल की है. पिछले चार वनडे में तीन शतक जड़ चुके गिल को 734 प्वाइंट्स के साथ छठा स्थान हासिल हुआ है. पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम 887 प्वाइंट्स के साथ पहले स्थान पर बने हुए हैं.

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली 727 प्वाइंट्स के साथ सातवें और मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा 719 प्वाइंट्स के साथ नौवें स्थान पर पहुंच गए हैं. हालिया, न्यूजीलैंड सीरिज में कप्तान रोहित शर्मा ने अपने बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया था.

ICC मेंस वनडे टीम ऑफ द ईयर में सिराज भी शामिल

अपने बेहतरीन प्रदर्शन से दुनिया के नंबर-1 गेंदबाज बने मोहम्मद सिराज को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) की 2022 में वनडे टीम ऑफ द ईयर में भी जगह दी गई हैं. इस टीम में उनके अलावा, श्रेयस अय्यर को भी शामिल किया गया है. बता दें कि अपने वनडे करियर के 21 मैच खेल चुके मोहम्मद सिराज ने 38 विकेट हासिल किए हैं. हालिया दिनों में, उन्होंने अपनी तेज गेंदबाजी से हर किसी को प्रभावित किया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!