IPL 2021: चेन्नई सुपर किंग्स ने चौथी बार जीती आईपीएल ट्राफी, देखें स्कोरकार्ड

खेल जगत । IPL 2021 का फाइनल मैच जिसमें एक तरफ थी महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स तो दूसरी ओर थी वर्ल्ड कप विजेता कप्तान इयान मोर्गन की टीम कोलकाता नाइटराइडर्स, टॉस जीतकर कोलकाता नाइटराइडर्स ने पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया. चेन्नई के लिए ओपनिंग करने उतरे रूतुराज गायकवाड़ और फाफ डू प्लेसिस और दोनों ने ही एक बार फिर से अपनी टीम को शानदार शुरुआत दिलाई.

dhoni news ipl 2021

गायकवाड़ और फाफ डू प्लेसिस ने पहले विकेट के लिए 61 रनों की साझेदारी की लेकिन गायकवाड़( 27 गेंदों पर 32 रन) के आउट होने के बाद फाफ डू प्लेसिस और रोबिन उथप्पा (15 गेंदों पर 31 रन) के साथ दूसरे विकेट के लिए 63 रन और मोईन अली (20 गेंदों पर नाबाद 37, दो चौके, तीन छक्के) के साथ तीसरे विकेट के लिये 68 की उपयोगी साझेदारियां की. फाफ डू प्लेसिस ने पारी की आखिरी गेंद पर आउट होने से पहले 59 गेंद पर 86 रन बनाए जिसमें 7 चौके और 3 छक्के शामिल थे. इस तरह चेन्नई सुपर किंग्स ने 3 विकेट पर 192 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया.

इसके जवाब में बड़े स्कोर का पीछा करने उतरी कोलकाता नाइटराइडर्स को शुभमन गिल (43 गेंदों पर 51, छह चौके) और वेंकटेश अय्यर (32 गेंदों पर 50, पांच चौके, तीन छक्के) ने पहले विकेट के लिये 91 रन जोड़कर केकेआर को ठोस शुरुआत दिलायी लेकिन इसके बाद उसने 34 रन के अंदर आठ विकेट गंवा दिये. इसके बाद कोलकाता नाइटराइडर्स की पारी पारी की समाप्ति तक 9 विकेट पर 165 रन ही बना सकी और 27 रन से फाइनल मैच को गंवा दिया. चेन्नई को वापसी दिलाने में सभी गेंदबाजों – शार्दुल ठाकुर (38 रन देकर तीन), जोश हेजलवुड (29 रन देकर दो), रविंद्र जडेजा (37 रन देकर दो), ड्वेन ब्रावो (29 रन देकर एक) और दीपक चाहर (32 रन देकर एक) ने अहम भूमिका निभायी.

महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स ने चौथीं बार आईपीएल ट्राफी पर कब्जा किया है. चेन्नई ने इससे पहले 2010, 2011 और 2018 में खिताब जीते थे जबकि केकेआर 2012 और 2014 के अपने खिताब में इजाफा नहीं कर पाया. कप्तान के रूप में महेंद्र सिंह धोनी का टी-20 फार्मेट में यह 300 वां मैच था और धोनी ने आईपीएल ट्राफी जीतकर इस उपलब्धि का जश्न मनाया. आईपीएल 2021 में सर्वाधिक रन बनाने वाले रुतुराज गायकवाड़ ने ऑरेंज कैप अपने नाम की तो वहीं पूरी टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बैंगलोर रायल चैलेंजर के गेंदबाज हर्षल पटेल ने पर्पल कैप अपने नाम की.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!