Asia Cup 2023 Points Table: एशिया कप में क्या है भारत की पोजीशन, यहाँ देखे कौनसी टीमों ने किया सुपर 4 के लिए क्वालीफाई

स्पोर्ट्स डेस्क, Asia Cup 2023 Points Table | एशिया कप में भारत ने नेपाल को हरा दिया है. इस जीत के साथ ही भारत की जगह सुपर 4 में पक्की हो गई है. बता दें कि ग्रुप ए में भारत और पाकिस्तान की टीम सुपर- 4 में पहुंचने में सफल हो गई है. वही अभी तक भी ग्रुप बी में कोई भी टीम कंफर्म नहीं हुई है. अभी श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच एक मैच खेला जाना है. इस मैच के परिणाम के बाद टीमें फाइनल हो जाएंगे. ग्रुप बी में शामिल बांग्लादेश की टीम दो मैच खेल चुकी है, जिसमें एक में उसे जीत और एक में हार का सामना करना पड़ा है.

Asia Cup Cricket

भारत और पाकिस्तान ने किया सुपर- 4 के लिए क्वालीफाई

अच्छी बात यह है कि बांग्लादेश का रन रेट पॉजिटिव है. उम्मीद है कि बांग्लादेश की टीम भी क्वालीफाई कर सकती है. यदि अफगानिस्तान की टीम को सुपर- 4 में क्वालीफाई करना है, तो एक बड़े अंतर से श्रीलंका की टीम को हराना होगा तभी ऐसा हो पाएगा. वहीं, यदि सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की बात की जाए तो एशिया कप में सबसे ज्यादा रन नजमुल हुसैन शांतो ने (193) बनाए हैं, जो बांग्लादेश के खिलाड़ी है. दूसरे नंबर पर बल्लेबाज बाबर है, जिन्होंने दो मैंचो में कुल 151 रन बनाए हैं.

इस दिन खेला जाएगा एशिया कप का फाइनल मुकाबला

शाहीन अफरीदी ने अब तक एशिया कप में सबसे ज्यादा विकेट हासिल किए है, शाहीन के नाम दो मैंचो में अब तक कुल 6 विकेट दर्ज है. दूसरे नंबर पर बांग्लादेश के गेंदबाज तस्कीन अहमद है, जिन्होंने दो मैंचो में पांच सफलता अपने नाम की है. एशिया कप 2023 में अबकी बार कुल 13 मैच खेले जाने हैं. पहले स्टेज में ग्रुप की टीम में एक दूसरे से मैच खेल रही है. इसके बाद, ग्रुप की टॉप में रहने वाली चार टीमें सुपर स्टेज के लिए क्वालीफाई करेंगी. सुपर- 4 में हर टीम का दूसरी टीम से मैच होगा. जिसके बाद, टॉप 2 टीमें 17 सितंबर को एशिया कप के फाइनल मुकाबले में एक दूसरे के आमने- सामने नजर आएंगे.

A

Team M W L NRR Pts
PAK 2 1 0 +4.760 3
IND 2 1 0 +1.028 3
NE 2 0 2 -3.572 0

B

Team M W L NRR Pts
SL 1 1 0 +0.951 2
BAN 2 1 1 +0.373 2
AFG 1 0 1 -1.780 0

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!