Indian Railways: रेल मंत्री के इस बयान से खुश हुए यात्री, लोगो ने कहा- आपने तो दिल जीत लिया

नई दिल्ली, Indian Railways News | रेल में सफर करने वाले यात्रियों के लिए जरूरी खबर सामने आई है. बता दे कि भारतीय रेलवे की तरफ से समय- समय पर अपने यात्रियों की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए सुविधाएं पेश की जाती है. इसी संबंध में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने खजुराहो से दिल्ली तक वंदे भारत ट्रेन शुरू करने की घोषणा की है. रेल मंत्री खजुराहो में एक कार्यक्रम में पहुंचे थे, इसी दौरान उन्होंने बताया कि छतरपुर और खजुराहो में रेक पॉइंट स्वीकृत हुए हैं.

rail mantri

आज से शुरू होगा तीसरी वंदे भारत ट्रेन का परीक्षण

अब जल्द ही भारतीय रेलवे वंदे भारत ट्रेन के नए संस्करण को भी उतारने की तैयारियां कर रहा है. बता दे कि देश में यह इस तरह की तीसरी ट्रेन होने वाली है, आज इसे चेन्नई में इंटीग्रल कोच फैक्ट्री से परीक्षण के लिए रवाना किया जाएगा. रेलवे के सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया कि सेमी हाई स्पीड वंदे भारत का परीक्षण 15 अगस्त से पहले शुरू कर दिया जाएगा. इस ट्रेन को 15 अगस्त को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरी झंडी दिखा सकते हैं.

अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगी वंदे भारत ट्रेने

वंदे भारत के नए संस्करण का परीक्षण राजस्थान के कोटा से मध्यप्रदेश के नागदा खंड तक किया जाएगा. परीक्षण के दौरान ट्रेन की गति 100 से 180 किलोमीटर प्रति घंटा रहेगी. दो से तीन परीक्षणो में सफलता के बाद ही नई वंदे भारत ट्रेन को वाणिज्यिक संचालन के लिए मंजूरी दी जाएगी. बता दें कि सरकार देश के 75 शहरों को वंदे भारत ट्रेन से जोड़ना चाहती है. इसके लिए इंट्रीग्रल,  चेन्नई में भी तेजी से तैयारी की जा रही है. यहां पर 75 और वंदे भारत ट्रेनों के कोच का प्रोडक्शन किया जा रहा है. बता दें कि इन ट्रेनों को पुराने मॉडल की तुलना में काफी एडवांस बनाया जाएगा. यात्रियों की सहूलियत के हिसाब से यह ज्यादा सुविधाओं से लैस होंगी.

वहीं खजुराहो और दिल्ली के बीच वंदे भारत ट्रेन पर ताजा अपडेट देते हुए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि इस रूट पर अगस्त तक इलेक्ट्रिफिकेशन का काम पूरा हो जाएगा. इसके बाद यहां पर वंदे भारत ट्रेन भी चलने लगेगी. बता दें कि वंदे भारत ट्रेन एक बेहद आरामदायक फुल एसी चेयरकार वाली ट्रेन है. इसके खास फीचर्स में यूरोपीयन स्टाइल की सीटें, एग्जीक्यूटिव क्लास में रोटेटिंग सीटें, रीडिंग लाइट्स, ऑटोमेटिक एग्जिट एंट्री दरवाजे आदि कई खासियते है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!