शिमला नहीं ये है हिमाचल के सबसे जबरदस्त हिल स्टेशन, छुट्टियों में बनाए घूमने का प्लान

नई दिल्ली | जैसे ही हिल स्टेशन घूमने की बात आती है तो सबसे पहले हमारे दिमाग में हिमाचल- उत्तराखंड की पहाड़ी का नाम आता है. किसी के लिए उत्तराखंड के हिल स्टेशन पास पड़ते हैं तो किसी के लिए हिमाचल के अब यह तो आपको डिसाइड करना है कि आपको घूमने कहां जाना है. कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जिन्हें साफ-सुथरी जगहों पर घूमना बेहद पसंद होता है. बता दें कि आजकल के हिल स्टेशन ऐसे हो चुके हैं, जहां हर तरफ भीड़ ही भीड़ दिखाई देती है. जिस वजह से वहां पर गंदगी भी बहुत ज्यादा होती है. हिमाचल प्रदेश के हिल स्टेशनों की बात करें तो शिमला, कुल्लू, मनाली जैसे पहाड़ी जगह बहुत ज्यादा लोगों से घिरी रहती है. यहां पर काफी संख्या में पर्यटक आते रहते हैं.

Travel

अगर आप एक ऐसी जगह की तलाश कर रहे हैं, जहां भीड़ कम हो और गंदगी भी ना हो तो चलिए आज ह म आपको कुछ साफ- सुथरे हिल स्टेशनों के बारे में जानकारी देते हैं.

बड़ोग

शिमला- कालका हाईवे पर कसौली के पास एक जगह पड़ती है जिसका नाम बड़ोग जगह है. यह हिमाचल प्रदेश के सबसे खूबसूरत हिल स्टेशनों में से एक है. ऑफबीट प्लेस होने की वजह से यहां लोगों की भीड़ भी कम दिखाई देती है और यहां भीड़ कम होने की वजह से गंदगी भी कम ही है. यह हिल स्टेशन बड़ोग भूतिया सुरंग 33 के लिए भी काफी फेमस है. ऐसा कहा जाता है कि इसे ब्रिटिश इंजीनियर द्वारा बनवाया गया था, जिसकी रेलवे सुरंग का निर्माण करते समय अचानक मौत हो गई थी. यहां का मौसम भी बेहद ठंडा रहता है और सबसे मजेदार बात तो यह है कि यहां आप बहुत सारी एक्टिविटीज भी कर सकते हैं.

धर्मकोट

धर्मकोट हिमालय पर्वत माला के बीच बसा एक आकर्षक हिप्पी गांव है. धर्मशाला और मैकलोडगंज के करीब स्थित इस हिल स्टेशन में आपको बेहद ही हसीन नजारे देखने को मिल जाते हैं. शांति और लुभावने नजारों की तलाश करने वाले पर्यटकों के लिए यह पहली पसंद है. यह भी ऑफबीट हिल स्टेशन है, इस वजह से यहां पर आपको भीड़ कम दिखाई देती है. यहां बहुत कम ही होटल और व्यवसायिक दुकाने देखने को मिलेगी.

परवाणू

क्या आपने कभी इस जगह के बारे में सुना है. बेहद कम लोग ही है जो इस जगह के बारे में जानते हैं. शानदार घाटी और रोमांचक केबल कार राइड के लिए मशहूर यह हिल स्टेशन लग्जरी रिजॉर्ट के लिए भी काफी फेमस है. परवाणू की हरी भरी हरियाली और प्राकृतिक नजारे इस जगह की खूबसूरती में चार चांद लगा देते हैं. यहां आने का सबसे सही तरीका है कि आप कालका तक आए और यहां से परवाणू के लिए ट्रेन ले जो आपको 4 घंटे दूर पड़ेगी.

करसोग

हरे भरे नजरों के साथ करसोग भी एक बढ़िया ऑफबीट प्लेस है. आप भी यदि छुट्टियों में कहीं शांति सुकून वाली जगहों पर घूमना चाहते हैं तो यह आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प है. करसोग घाटी हिमाचल प्रदेश के सबसे अच्छे हिल स्टेशनों में से एक है. ठहरने के लिए आपको कई होटल खाने के लिए कई दुकानें भी यहां देखने को मिल जाएगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!