घुमने के लिए दुनिया के टॉप 10 शहर, भारत के भी 2 पर्यटन शहर शामिल; देखे लिस्ट

नई दिल्ली | हर देश के लिए पर्यटन एक महत्वपूर्ण शब्द है. आज इस भागदौड़ भरी जिंदगी में हर कोई व्यक्ति घूमना चाहता है. घूमना जीवन का सबसे अहम हिस्सा होता है. किसी भी देश के लिए पर्यटन सिर्फ एक मात्र शब्द नहीं है बल्कि आय का एक बड़ा स्रोत भी हैं. इसलिए आज हम बात करेंगे विश्व के टॉप 10 शहरों की जो पर्यटन के लिए सबसे ज्यादा लुभावने है.

Travel

“ट्रैवेल प्लस लेज़र मैगज़ीन” ने हाल ही में विश्व के 25 ऐसे शहरों की लिस्ट जारी की है जो पर्यटकों के लिए सबसे ज्यादा आकर्षक का केंद्र बने हुए हैं. इनमें भारत के भी 2 शहरों का नाम शामिल है. बता दे मैगजीन ने इस लिस्ट को अपने पाठकों की दिलचस्पी को ध्यान में रखते हुए जारी की है. मैगज़ीन द्वारा जारी की गई लिस्ट के मुताबिक, भारत का उदयपुर शहर दुनिया का सबसे ज्यादा पर्यटक की दृष्टि से पसंदीदा शहर है जबकि मुंबई इस लिस्ट में दसवें स्थान पर है.

ओक्साका है सबसे ज्यादा पर्यटक के आकर्षक का केंद्र

रिपोर्ट के मुताबिक पर्यटकों द्वारा पसंद किए जाने वाले सबसे अच्छे शहरों में मेक्सिको का ओक्साका शहर पहले स्थान पर है. लगातार दूसरे वर्ष ओक्साका दुनिया भर के सर्वश्रेष्ठ शहरों की हमारी सूची में नंबर 1 स्थान पर है.

उदयपुर भारत में नंबर 1 पर्यटक का केंद्र

इस बार उदयपुर टॉप रैंक में शामिल हो गया है. पिछले साल उदयपुर 10वें स्थान पर था. ट्रैवल प्लस लीज़र की 2021 रैंकिंग में उदयपुर को दूसरा स्थान मिला. उदयपुर भारत सहित अंतर्राष्ट्रीय पर्यटकों को भी आकर्षित करता है.

क्योटो भी सुंदर शहर

जापान का क्योटो शहर इस सूची में तीसरे स्थान पर है. क्योटो भी पर्यटकों के पसंदीदा पर्यटन स्थलों में से एक है. क्योटो में भी साल भर पर्यटकों का जमावड़ा लगा रहता है. ट्रैवल प्लस लेजर के टॉप 5 शहरों में क्योटो भी शामिल है.

उबुद भी टॉप पर्यटक का केंद्र

टॉप 5 में जगह बनाने वाला इंडोनेशिया का उबुद शहर पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र है. यह चारों तरफ से जंगलों से घिरा हुआ है. हाथी की सवारी व झरनों का दृश्य वहां आने वाले पर्यटकों को आकर्षित करता है.

सैन मिगुएल डी अलेंदे भी शानदार शहर

मेक्सिको का सैन मिगुएल डी अलेंदे शहर भी पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. ट्रैवल प्लस लीज़र पत्रिका पाठकों की पसंद में शामिल है. पिछले साल यह शहर दूसरे स्थान पर था. वहीं, साल 2021 में यह सभी शहरों को पीछे छोड़ते हुए नंबर वन पर रहा.

10वे स्थान पर रहा मुंबई

मायानगरी के नाम से मशहूर भारत का मुंबई शहर भी बेहतरीन पर्यटन स्थलों में से एक है. इस रैंकिंग में जो स्थान मुंबई को मिला है. मुंबई के लियोपोल्ड कैफे जैसे क्लासिक पर्यटन स्थलों और गेटवे ऑफ इंडिया जैसी साइटों से कला दीर्घाएं और कोलाबा क्षेत्र पर्यटकों को आकर्षित करते हैं.

टॉप 10 शहर…

इन रिपोर्ट के मुताबिक टॉप 10 शहरों में ओक्साका, उदयपुर, क्योटो, उबुद, सैन मीगिल दे आलेंदे, मेक्सिको सिटी, टोक्यो, इस्तांबुल, बैंकॉक व मुंबई शामिल है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!