अगले 3 घंटों में इन जिलों में बरसेंगे बादल, जानें मौसम विभाग का पूर्वानुमान

हिसार । हरियाणा में मंगलवार शाम को प्रदेश के कई जिलों में हुई हल्की बुंदाबांदी से मौसम सुहावना हो गया है. दिन के तापमान में भी गिरावट देखने को मिली है.

BARISH 2

5 सितंबर तक सक्रिय रहेगा मानसून

चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के मौसम विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ मदन खिचड़ ने बताया कि मानसूनी टर्फ रेखा मैदानी इलाकों में सक्रिय हो चुकी है. जिस कारण 5 सितंबर तक बादल छाने के साथ बारिश के आसार बन रहे हैं. इस दौरान तापमान के भी स्थिर रहने की संभावना है.

अगले 3 घंटों में इन जिलों में बारिश

भारत मौसम विज्ञान विभाग ने पूर्वानुमान जारी करते हुए अगले तीन घंटों में कैथल, करनाल, कुरुक्षेत्र, पानीपत, सोनीपत, अंबाला, यमुनानगर, भिवानी, चरखी दादरी, झज्जर, रोहतक, जींद, रेवाड़ी, महेन्द्रगढ़, मेवात, फरीदाबाद, पलवल, हिसार, फतेहाबाद व इन के आसपास के क्षेत्रों में हवाओं व गरज-चमक के साथ हल्की बूंदाबांदी की संभावना जताई गई है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!