Weather Update: हरियाणा के 13 जिलों में धुंध का अलर्ट, प्रदूषण से इन शहरों के बिगड़े हालात

चंडीगढ़, Weather Update | हरियाणा सुबह और शाम धुंध की चादर से ढका हुआ नजर आ रहा है. नवंबर महीने के शुरुआती दिनों में तापमान इतना ज्यादा कम नहीं था, लेकिन जैसे- जैसे महीना खत्म होने की और अग्रसर है. तापमान में निरंतर गिरावट का दौर जारी है. मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि 27 नवंबर के बाद प्रदेश में फिर से ठंड बढ़ सकती है.

Sardi Cold Weather 1

आज ऐसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग द्वारा 27 से 29 नंबर तक प्रदेश के कुछ इलाकों में धुंध का येलो अलर्ट जारी किया है. आज 26 नवंबर को भी अंबाला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, कैथल, करनाल, सोनीपत, पानीपत, फतेहाबाद, हिसार और जींद में गहरी धुंध का येलो अलर्ट जारी किया गया है. आज दिन का अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया जा सकता है. इस दौरान 11 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलने, दिन के समय मौसम साफ रहने और अच्छी धूप निकलने की संभावना है. इसे तापमान में भी इजाफा देखने को मिल सकता है.

यह भी पढ़े -  चंडीगढ़ में VIP नंबरों की बोली पर पानी की तरह बहा पैसा, 20 लाख में बिका 0001 नंबर

प्रदूषण से इन शहरों में बिगड़े हालात

बीते 24 घंटे के दौरान रात के तापमान में 0.7 डिग्री की बढ़ोतरी देखने को मिली, जोकि सामान्य से 1.7 डिग्री ज्यादा है. वही दिन के तापमान में 2 डिग्री की गिरावट देखने को मिली. सिरसा जिले में सबसे ज्यादा 28.6 डिग्री तापमान दर्ज किया गया. वहीं, वायु प्रदूषण के चलते प्रदेश की आबो- हवा खराब हो चुकी है. 10 शहरों का AQI 200 से 300 के बीच और चार शहरों का AQI 300 को पार कर चुका है. प्रदेश का गुरुग्राम और बहादुरगढ़ सबसे ज्यादा प्रदूषित शहरों की लिस्ट में शामिल हो चुके हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit