कई जिलों में बारिश के साथ गिरे ओले, देखें आगे कैसा रहेगा मौसम

हिसार । पिछले 24 घंटों में पश्चिमी विक्षोभ की वजह से हरियाणा के कई क्षेत्रों में तेज हवाओं के साथ ओलावृष्टि व हल्की बारिश हुई है. मौसम में आए इस प्रकार के बदलाव से इनके टेंपरेचर में गिरावट आई है. नारनौल में और हरियाणा के अन्य जिलों में भी हल्की बारिश हुई है. साथ में ओलावृष्टि भी हुई है. दिनभर तेज हवाओं के चलने की वजह से शाम के समय ठंड महसूस की गई.

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार हरियाणा के कई जिलों में अगले 24 घंटे में भी हल्की बारिश की संभावना है. जानकारी के मुताबिक फरवरी महीने के अंत तथा मार्च के आरंभ में हरियाणा में न्यूनतम व अधिकतम टेंपरेचर तेजी से बढ़ रहा है. हरियाणा में इस सप्ताह दो पश्चिमी विक्षोभ ने दस्तक दी है. इसकी वजह से 7 और 8 मार्च को हरियाणा के कई हिस्सों में बारिश हुई.

BARISH 2

पिछले 24 घण्टों में इन जिलों में हुई हल्की बारिश

अब एक और पश्चिमी विक्षोभ के असर की वजह से बुधवार की शाम को मौसम फिर से बदल गया और आसमान में बादल छा गए. तेज हवाओं और गरज चमक के साथ हरियाणा के कई जिलों में हल्की बारिश हुई. कुछ स्थानों पर ओले भी गिरे. पिछले 24 घंटों में हरियाणा के रोहतक, नारनौल, झज्जर, यमुनानगर, सोनीपत, जींद, रेवाड़ी, कुरुक्षेत्र और हिसार में कहीं-कहीं बूंदाबांदी व हल्की बारिश हुई है.

आने वाले 24 घंटे में भी बारिश के आसार

चौधरी चरण सिंह हरियाणा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी के कृषि मौसम विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ मदन खीचड़ ने जानकारी देते हुए कहा है कि पश्चिमी विक्षोभ पाकिस्तान से जम्मू कश्मीर पर बना हुआ है. जिसके आगे बढ़ने व एक साइक्लोनिक सरकुलेशन के बनने से आने वाले 24 घंटों में भी हरियाणा के कई जिलों में गरज चमक के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है. उन्होंने कहा कि मौसम 14 मार्च को भी परिवर्तनशील रहेगा. 15 मार्च को मौसम के शुष्क रहने की संभावना है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!