Haryana Weather Update: हरियाणा में फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, इस दिन से बारिश शुरू

चंडीगढ़, Haryana Weather Update | उत्तर भारत के मैदानी इलाकों विशेषकर हरियाणा और एनसीआर दिल्ली में पिछले एक सप्ताह से छिटपुट बारिश की गतिविधियां देखी जा रही हैं और पूरे क्षेत्र में बादल छाए हुए हैं, जिससे तापमान में गिरावट आ रही है. मौसम विज्ञानी डॉ. चंद्रमोहन ने कहा कि बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना निम्न दबाव का क्षेत्र धीरे-धीरे डिप्रेशन में बदल गया है, जो कमजोर होकर उड़ीसा, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में कम दबाव का क्षेत्र बन गया और फिर दक्षिण-पूर्वी राजस्थान से होकर गुजरा हुआ उत्तर-पूर्व दिशा में मुड़ गया है और गुरुवार को उत्तर प्रदेश पहुंच गया है. जिससे उपरोक्त सभी राज्यों में बारिश रिकॉर्ड की जा रही है.

BARISH 2

इसके चलते गुरुवार को एनसीआर दिल्ली, पंचकुला, अंबाला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, करनाल, पानीपत और सोनीपत समेत हरियाणा के उत्तरी और पूर्वी जिलों में बारिश रिकॉर्ड की गई. जबकि हरियाणा के दक्षिणी हिस्सों में फरीदाबाद, पलवल, सोहना, तवाडु, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, गुड़गांव और झज्जर में छिटपुट बारिश हुई. हरियाणा के बाकी हिस्सों में सीमित स्थानों पर हल्की बारिश हुई. इससे मौसम प्रणाली का रुख बदल गया है. जिसके चलते अब इसका आंशिक असर पंजाब और हरियाणा में ही देखने को मिला.

वर्तमान में इस मौसम प्रणाली के पूर्व की ओर मुड़ने का मुख्य कारण पाकिस्तान के ऊपर एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ है जो अपने साथ तेज पश्चिमी तेज हवाएं लेकर आया है. जिससे बंगाल की खाड़ी और वेल मार्क लो प्रेशर एरिया से आने वाली दक्षिण-पूर्वी नमी वाली हवाओं को हरियाणा के बजाय उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड की ओर रुख करना पड़ रहा है.

मौसम विभाग ने बताया कि अगले दो दिनों में 18 सितम्बर तक भी राज्य में मौसम ऐसा ही बने रहने तथा उत्तरी जिलों (पंचकुला,अम्बाला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र , कैथल, करनाल) में कहीं-कहीं गरज चमक के साथ हल्की बारिश तथा दक्षिण व पश्चिमी जिलों (महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, झज्जर, गुरुग्राम, नूंह, पलवल , फरीदाबाद, रोहतक, सोनीपत, पानीपत, सिरसा, फतेहाबाद, हिसार, जींद, भिवानी, चरखीदादरी) में कहीं कहीं छिटपुट बूंदाबांदी होने की संभावना है. परंतु 19 सितम्बर से 21 सितंबर के दौरान राज्य के ज्यादातर क्षेत्रों में मौसम परिवर्तनशील रहने और आंशिक बादल व हल्की गति से हवाएं चलने की संभावना हैं. इस दौरान दिन के तापमान में हल्की बढ़ोतरी होने की संभावना है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!