Haryana Weather Update: हरियाणा में बारिश का दौर आरंभ, फसलों को लेकर दी ये चेतावनी

चंडीगढ़, Haryana Weather Update | हरियाणा में मौसम काफी खराब है. पानीपत में खूब बारिश हुई. वहीं, चौधरी चरण सिंह कृषि विश्वविद्यालय हिसार के मौसम विभाग ने भिवानी, जींद, कैथल, रोहतक, सोनीपत, पानीपत जिले व आसपास के क्षेत्रों में हवाओं व गरजचमक के साथ बूंदाबांदी या बारिश होने की संभावना जताई है. हिसार में बारिश हो रही है. कैथल और कुरुक्षेत्र में 0.5 एमएम बारिश हुई जबकि रोहतक में 0.8 एमएम बारिश दर्ज की गई.

barish

ऐसा रहेगा अब मौसम

मौसम वैज्ञानिक मदन लाल खिचड़ ने बताया कि हरियाणा में मौसम आमतौर पर 29 जनवरी तक परिवर्तनशील रहने की संभावना है. पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव से राज्य में ज्यादातर क्षेत्रों में 25 जनवरी को बादलवाई तथा कहीं कहीं गरज चमक के साथ बूंदाबांदी या हल्की बारिश होने की संभावना है. 26 व 27 जनवरी को भी बदल छाए रहने तथा उत्तर हरियाणा के कुछ एक स्थानों पर छिटपुट बूंदाबांदी के भी आसार हैं.

28 व 29 जनवरी को भी गरज चमक व हवाएं के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. दिन के तापमान में गिरावट, परंतु रात्रि तापमान में बढ़ोतरी बनी रहने की संभावना है.

गेहूं और सरसों की फसल को फायदा

बारिश होने से प्रदेश में 25 लाख हेक्टेयर में खड़ी गेहूं और 7 लाख हेक्टेयर में खड़ी सरसों की फसल को लाभ होगा. हालांकि, ओलावृष्टि से इन फसलों को नुकसान होगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!