Haryana Weather: मौसम विभाग का अलर्ट, हरियाणा में कल 90% बारिश होने के आसार

चंडीगढ़ । अगर आज आपको कोई जरूरी काम है तो आप अपना काम निपटा लें. क्योंकि कल यानी 9 फरवरी को बारिश होने की अधिकतर संभावना है.हरियाणा में एक बार फिर बारिश होने की संभावना मौसम भाग द्वारा जताई गई है. मौसम विभाग ने कुछ दिन पहले ही आशंका जताई थी कि 9 फरवरी को हरियाणा में बारिश होने की संभावना है. कल रात्रि से बारिश होने के अधित़कर आसार हैं. बारिश के साथ ही बादलों की गड़गड़ाहट देखने को भी मिल सकती है.बारिश होने की वजह से फिर से तापमान में बदलाव होगा जिससे ठंड फिर से बढ़ेगी.

BARISH 2

मौसम विभाग द्वारा लगभग 90% हरियाणा में बारिश की संभावना जताई गई है. ऐसा बहुत ही कम होता है कि जब इतनी अधिक फीसदी बारिश की संभावना जताई गई हो और बारिश ना हुई हो. मगर अधिकतर स्थिति यही रहती है कि बारिश जरूर होगी. हालांकि हरियाणा के कुछ क्षेत्रों में हल्की बूंदाबांदी भी देखने को मिल सकती है.

फिलहाल हरियाणा में अभी ठंड से राहत मिलने के आसार नहीं है. मौसम एक बार फिर से करवट लेने वाला है. मौसम विभाग द्वारा हरियाणा में फिर से बारिश होने की संभावना जताई जा रही है.अगर बारिश फिर से होती है तो यकीनन दोबारा तापमान में बदलाव देखने को मिल सकता है. इसके साथ ही तेज शीत हवाएं भी चलने की संभावना मौसम विभाग द्वारा जताई गई है, जिससे हरियाणा में ठंड दोबारा से दस्तक दे सकती है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!