हरियाणा में भयंकर गर्मी को लेकर अलर्ट जारी, इन क्षेत्रों में लू का दिखेगा कहर

चंडीगढ़ । इस बार मार्च के महीने में भीषण गर्मी ने अपना कहर बरपा रखा है. तापमान हर दिन बढ़ रहा है. जिस वजह से दोपहर की गर्मी को लू में बदलने में देर नहीं लग रही है. यही कारण है कि हरियाणा मौसम विभाग ने राज्य के कई इलाकों में 4 से 5 दिनों तक लू चलने और तापमान में वृद्धि की भविष्यवाणी की है. जो लोगों के लिए राहत की बिल्कुल भी खबर नहीं है.

GARMI

मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर भारत के ज्यादातर इलाकों में मौसम शुष्क बना रहेगा. हरियाणा, पंजाब और चंडीगढ़ में अगले पांच दिनों तक गर्मी का प्रकोप जारी रहेगा. दक्षिण और दक्षिण-पूर्व हरियाणा, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, नूंह, पलवल, झज्जर, गुरूग्राम सोनीपत, पानीपत ओर पश्चिम व पश्चिम पूर्व हरियाणा में भिवानी, चरखी दादरी, हिसार,सिरसा, फतेहाबाद में लू चलने की संभावना है. मार्च के बचे हुए दिनों में न तो हरियाणा के लोगों को गर्मी से राहत मिलने की कोई उम्मीद नजर आ रही है और न ही बारिश की कोई संभावना नजर आ रही है. वही नारनौल में तापमान कल तक 39.8 डिग्री सेल्सियस था.

शुष्क मौसम भी अप्रैल के पहले सप्ताह तक बढ़ने की उम्मीद है. दिन में बढ़ते तापमान से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.तापमान बढ़ने के साथ ही अस्पतालों में मरीजों की संख्या भी बढ़ती जा रही है. मौसम विभाग के मुताबिक 31 मार्च तक भीषण गर्मी का अहसास होने वाला है. बारिश और बादलों के न होने से गर्मी ने समय से पहले दस्तक दे दी है. हरियाणा, पंजाब, दिल्ली और एनसीआर के लिए मार्च का महीना लगभग शुष्क रहा है.इस समय हरियाणा, पंजाब और दिल्ली में तापमान सामान्य से ऊपर बना हुआ है.

यानी कि मौसम विभाग की ताजा अपडेट किसी भी तरह की राहत नहीं प्रदान कर रही है.बल्कि लू चलने की संभावना को बता रही है, यानी कि अप्रैल के महीना का पहला हफ्ता इसी तरह जा सकता है. अगले महीने में बारिश होने की संभावना है या नहीं या मौसम के तापमान में कुछ कमी देखने को मिलेगी. अभी कुछ भी कहना संभव नहीं है. इसलिए आने वाले समय में मौसम को लेकर विभाग की ताजा जानकारी पर ही निर्भर रहना पड़ेगा. मौसम विभाग ने अभी तक जो भी जानकारियां उपलब्ध करवाई है वह सत्य हो रही है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!