Haryana Weather: अगले 2-3 घंटों में हरियाणा के इन जिलों में होगी बारिश, देखे लिस्ट

हिसार, Haryana Weather | हरियाणा के कई जिलों में पिछले कुछ दिनों से बारिश का दौर जारी है. प्रदेश में मंगलवार को भी कई जिलों में आंधी के साथ तेज बारिश हुई. दोपहर बाद अचानक बादल छाए और शाम को तेज आंधी भी चलने लगी. इस दौरान कई जिलों में बारिश देखने को मिली. इससे सामान्य तापमान में 8 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट देखने को मिली. मॉनसून ने इस बार उतरी यूपी, उत्तराखंड से होते हुए हरियाणा में दस्तक दी है.

weather barish 1

वहीं हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार मौसम विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ मदन खिचड़ ने 16.06.2021@दोपहर 1.20 बजे बताया कि आज फिर आने वाले 2-3 घंटों के दौरान हरियाणा के कई जिले सोनीपत, पानीपत, झज्जर, रोहतक, फरीदाबाद,पलवल, गुरुग्राम, मेवात तथा आसपास के क्षेत्रों में तेज हवाओं व गरच चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश (Haryana Weather) होने की संभावना है. भारत मौसम विभाग ने भी इस दौरान इन क्षेत्रों में तेज आंधी आने की संभावना व्यक्त की है.

हरियाणा कृषि एवं मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी राजस्थान से उत्तरपूर्व बंगाल तक मानसूनी टर्फ रेखा बनीं हुईं है. नमी वाली हवाओं की सक्रियता और उतरी हरियाणा के उपर बने हवाओं के चक्रवात के कारण अगले दो दिन तेज हवाओं और गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश के आसार बने हुए हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!