हरियाणा में अब गर्मी से मिलेगी राहत, इस दिन होगी बारिश

हिसार | भीषण गर्मी की मार झेल रहे लोगों को राहत मिलने के आसार हैं. शुक्रवार की देर रात्रि मौसम में बदलाव आया है. सुबह के समय धूल भरी हवाएं चली और बीच-बीच में बादल भी दिखाई दिए.

barish

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार पश्चिमी विश्वोभ के आंशिक प्रभाव से पंजाब के ऊपर एक साइक्लोनिक सरकुलेशन बना है. इसके चलते शनिवार और रविवार को प्रदेश के कई हिस्सों में आंशिक बादल छाने तथा कहीं-कहीं बूंदाबांदी के आसार हैं. जानकारी के अनुसार पिछले सप्ताह से प्रदेश में भीषण गर्मी पड़ रही है. गर्मी के साथ ही लोगों की मुश्किलें बढ़ी हुई है. प्रदेश का पारा 45 डिग्री सेल्सियस चल रहा है.

वहीं मौसम वैज्ञानिक डॉ मदन खीचड़ ने बताया है कि राज्य में पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव से पंजाब के ऊपर एक साइक्लोनिक सरकुलेशन बना रहा है. इसके कारण हवा में बदलाव पश्चिम से पूर्व होने पर 10 जून देर रात्रि तो मौसम ने करवट लिया है. उन्होंने बताया कि प्रदेश में 11-12 जून को आंशिक बादल तथा बीच-बीच में धूल भरी हवाएं चलने की संभावना है. इसके साथ ही, कुछ एक स्थानों पर चमक के साथ छिटपुट बूंदाबांदी के आसार हैं. इसके बाद से 13 जून से 15 जून के बीच मौसम आमतौर पर खुश्क रहेगा. वहीं हरियाणा में प्री मानसून 25 जून और पूर्ण मानसून 30 जून के आसपास आने के आसार हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!