हरियाणा के इन जिलों में अगले 3 घंटे में बारिश की संभावना, जाने जिलों के नाम

हिसार । हरियाणा के कई जिलों में मौसम लगातार बदलता जा रहा है. अगले 3 घंटे में ही बताए गए जिलों व उसके आसपास के क्षेत्रों में हल्की बारिश हो सकती है और तेज हवाएं चलेंगी. सभी किसान भाई इस बदलते हुए मौसम में अपनी फसलों का ध्यान रखें. चौधरी चरण सिंह हरियाणा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी के कृषि मौसम विज्ञान विभाग द्वारा यह पूर्वानुमान जारी किया गया है.

BARISH 2

हिसार के चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार आज 6 मई 2021 को दोपहर 2:30 बजे के बाद अगले 3 घंटों में हरियाणा के कई जिले मेवात, गुरुग्राम, पलवल, रेवाड़ी, महेंद्रगढ़, रोहतक, भिवानी , फतेहाबाद, हिसार, सिरसा में और इन जिलों के आसपास के क्षेत्रों में धूल भरी तेज हवाओं के चलने और गरजचमक के साथ बूंदाबांदी और हल्की बारिश की भारी संभावना है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!