हरियाणावासियों को अगले कुछ दिनों तक ठंड से मिलेगी राहत, इस दिन से चलेगी शीतलहरें

चंडीगढ़ | हरियाणा में ठंड के कहर से अगले कुछ दिनों तक राहत मिलने की उम्मीद है क्योंकि मौसम विभाग ने ताजा जानकारी में राहत की उम्मीद जताई है. मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 2 से 4 दिनों तक मौसम की ठंड कुछ कम हो सकती है लेकिन कुछ दिनों बाद रातें और सर्द होने के आसार हैं. नए साल में नई शीतलहर आएगी. वहीं हरियाणा, पंजाब, राजस्थान समेत उत्तर भारत के 5 राज्यों के सभी शहरों में मंगलवार का दिन ‘कोल्ड डे’ रहा. यानी अधिकतम तापमान सामान्य से 4.5 डिग्री कम रहा. लेकिन अब 29 दिसंबर से रात के तापमान में 1 से 3 डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है.

Sardi Mausam Weather

मौसम विभाग का ताजा पुर्वानुमान

मौसम विभाग ने बताया है कि हरियाणा में पश्चिमिविक्षोभ के आंशिक प्रभाव से मौसम 28 दिसंबर दोपहर बाद से 30 दिसंबर तक आंशिक बादलवाई रहने की संभावना है जिससे दिन के तापमान में हल्की गिरावट दर्ज होगी. साथ ही रात्रि तापमान में बढ़ोतरी होने के आसार हैं. परंतु 31 दिसंबर से मौसम आमतौर पर खुश्क रहेगा तथा उत्तरी व उत्तरपश्चिमी शीत हवाए चलने से रात्रि तापमान में फिर से गिरावट आने की उम्मीद है. दूसरी तरफ दिन का तापमान भी सामान्य के आसपास रहने की संभावना है.

4 दिनों तक मिलेगाी राहत

उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड से 4 दिनों तक राहत मिल सकती है. हरियाणा में जारी शीतलहर की वजह से ठिठुरन जारी है. नारनौल में मंगलवार को न्यूनतम तापमान 1 डिग्री पर आ गया. वहीं मौसम विभाग के अनुसार 29 दिसंबर को हिमालय क्षेत्र में एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ अपना असर दिखाएगा. इससे हिमाचल में पहाड़ों पर बर्फबारी संभव है.

3 दिन मिलेगी धुंध से राहत

चंडीगढ़ मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक फिलहाल पंजाब के 8 जिलों में 3 दिन तक धुंध से राहत मिलेगी. माझा के ये जिले पठानकोट, गुरदासपुर, अमृतसर, तरनतारन और दोआबा के होशियारपुर, शहीद भगत सिंह नगर, कपूरथला, जालंधर हैं। इन इलाकों में धूप खिली रहेगी. 31 दिसंबर को फिर से कोहरे का असर इन पर पड़ेगा. इससे हरियाणा में अगले 3 दिन में रात के तापमान में 2 से 4 डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है. इसके बाद तापमान में फिर गिरावट आएगी.

यहां होगी बर्फबारी

हिमाचल, उत्तराखंड और कश्मीर में तापमान कम होने से झीलें तक जम गई हैं. हिमाचल में 29 दिसंबर से मौसम बदलेगा. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार 29 दिसंबर को शिमला, मंडी, कुल्लू, चंबा, कांगड़ा, लाहौल स्पीति और किन्नौर के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की संभावना है. राज्य के अन्य हिस्सों में बारिश के अगर ऐसा होता है तो यह शहरवासियों और पर्यटकों के लिए नए साल का तोहफा होगा. 30 दिसंबर को ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बर्फबारी हो सकती है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!