हरियाणा में इस दिन है बारिश के आसार,  फिर बढेगी ठंड

हिसार । मौसम विभाग ने हरियाणा में आने वाले दिनों के लिए अपना पूर्वानुमान बताया है. मौसम विभाग द्वारा इस बार जानकारी दी गई है कि अगले दो से 3 दिनों में उत्तर पक्षिचमी शीत हवाएं चलने की संभावना है. साथ ही ज्यादातर स्थानों में रात्रि का तापमान में गिरावट दिखाई देगी, और दिन के तापमान में हल्की बढ़ोतरी हो सकती है. साथ ही सुबह सुबह घना कोहरा भी छाया रहेगा.

barish
मौसम विभाग की ताजा जानकारी के मुताबिक हरियाणा राज्य में 8 फरवरी तक मौसम आमतौर पर खुश्क रहने की संभावना है. साथ ही हल्की गति से उत्तरी व उत्तरपाश्चिमी शीत हवाएँ चलेंगी. जिससे ज्यादातर स्थानों पर रात्रि तापमान में गिरावट दिखाई देगी. मगर दिन के तापमान में हल्की बढ़ोतरी होने की संभावना है.

वातावरण में नमी की अधिकता से अगले दो दिनों में कहीं -कहीं अलसुबह धुँध छाने की भी संभावना है. परन्तु 8 फरवरी रात्रि से मौसम में बदलाव दिखाई देगा. 9 फरवरी से राज्य में बादलों की गरज चमक व हवाएं चलेंगी. इसके साथ ही कहीं कहीं बूंदाबांदी भी हो सकती है. बाद में मौसम खुश्क और सुबह सुबह धुंध होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!