हरियाणा के इन जिलों में अभी बरसात को अलर्ट जारी, 2 घंटे में होगी झमाझम बारिश

रेवाड़ी | हरियाणा में मौसम का मिजाज पिछले कुछ दिनों से बदला हुआ है जिससे गर्मी से काफी हद तक लोगों को राहत मिली है. मौसम विभाग ने शाम 5 बजे जानकारी दी है कि अगले 2 घंटों के दौरान रेवाड़ी, बावल (हरियाणा) तिजारा, खैरथल, अलवर, लक्ष्मणगढ़ (राजस्थान) के आसपास के इलाकों में हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश होगी.

Rewari Barish

हरियाणा में आगे ऐसा रहेगा मौसम 

मौसम विभाग ने ताजा पूर्वानुमान में कहा है कि प्रदेश में 19 सितंबर तक मौसम परिवर्तनशील रहेगा और 16 से 18 सितंबर के दौरान उत्तरी और दक्षिणी हरियाणा के जिलों में आंधी और हवाओं के साथ अलग- अलग स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होगी.

पश्चिमी जिलों में अलग- अलग स्थानों पर बूंदाबांदी या हल्की बारिश की संभावना है. इसके बाद ही राज्य के तापमान में हल्की गिरावट की संभावना है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!