हरियाणा में लागू होगी प्रधानमंत्री ई-बस सेवा परियोजना, इन जिलों में शुरू होगी सुविधा; देखे रूट प्लान

हिसार | प्रधानमंत्री ई-बस सेवा (PM E Bus Sewa) परियोजना को हरियाणा में भी लागू करने की तैयारी शुरू हो गई है. इसे लेकर राज्य सरकार ने भी अपनी आगे की प्रक्रिया पर मंथन आरंभ कर दिया है. किन-किन जिलों में बसें चलाई जाएंगी, इसकी रूपरेखा भी तैयार की जा रही है. शुरुआत में इस प्रोजेक्ट में राज्य के 10 से 15 जिलों को शामिल किया गया है. इस प्रोजेक्ट के तहत शहर के नगर निगम क्षेत्र में इलेक्ट्रिक बसें चलेंगी.

Electric Buses

अधिकारियों की होगी बैठक

जल्द ही परिवहन विभाग के अधिकारियों के साथ कंपनी के अधिकारियों की बैठक होगी, जिसमें अंतिम निर्णय लिया जायेगा. शुरुआत में यह बसें करनाल, फरीदाबाद, गुरुग्राम, रोहतक में चलेंगी. मिली जानकारी के मुताबिक, इलेक्ट्रिक बसें शहर में ऑटो की तर्ज पर चलाई जाएंगी. साथ ही, ये बसें चौक से चौक तक जाने वाले स्टॉपेज पर रुकेंगी.

इससे यात्रियों के लिए शहर के निकटतम गंतव्य तक पहुंचना आसान हो जाएगा. वहीं, यात्रियों को कम किराये में आसानी से यात्रा करने का मौका मिलेगा. पहले शहर में सिटी बसें चलती थीं, जो अब परमिट के अभाव व अन्य कारणों से बंद हैं. इन सिटी बसों में यात्रियों को 10 रुपये चुकाने पड़ते थे. बता दे शुरुआत में हिसार डिपो को 50 इलेक्ट्रिक बसें मिलेंगी. इसे लेकर डिपो अधिकारियों ने इन बसों के रूटों की रिपोर्ट तैयार कर मुख्यालय को भेज दी है.

3 एकड़ में बनेगा चार्जिंग स्टेशन

इसी संबंध में मुख्यालय से कंपनी की टीम निरीक्षण के लिए हिसार डिपो आई थी. यह टीम पहले भी 2 बार डिपो का दौरा कर चुकी है. बता दे डिपो कार्यशाला के लिए तीन एकड़ भूमि चिन्हित की गई. अब यह जमीन हिसार डिपो ने हैंडओवर कर दी है. इस जगह पर इलेक्ट्रिक बसों के लिए चार्जिंग स्टेशन बनाया जाएगा. साथ ही, सभी बसों के लिए अलग- अलग चार्जिंग प्वाइंट बनाए जाएंगे. बसों की मरम्मत की सुविधा के लिए अलग से वर्कशॉप भी बनाई जाएगी.

ये 12 रूट बनाए गए

  1. सिटी बस स्टैंड से मुकलान तक: नागोरी गेट से रेड स्क्वेयर मार्केट, लक्ष्मी बाई, फाउंटेन चौक, एचएयू चार नंबर गेट, कोर्ट, डीसी आवास, आजाद नगर, गंगवा बस स्टॉप होते हुए देवन मुकलान तक
  2. हिसार से कैमरी: कैंप चौक, श्री कृष्ण प्रणामी अस्पताल, बाईपास ब्रिज, डिप्टी स्पीकर गंगवा निवास, कैमरी
  3. हिसार से डाबडा: आरटीए कार्यालय, डाबरा चौक आईटीआई, आधार अस्पताल, विवाह स्थल, डाबडा
  4. हिसार से कैंट: जिंदल चौक, फैक्ट्री, जिंदल ब्रिज, सातरोड खुर्द, सेक्टर 27-28, सिरसा दिल्ली रोड बाईपास, कैंट
  5. हिसार से शिकारपुर- रायपुर: ऑटो मार्केट मोड़, जहाजपुल, मिलगेट, कॉलोनी, दिल्ली बाईपास रोड, रायपुर धानी, शिकारपुर
  6. हिसार से मिर्ज़ापुर: सिरसा चुंगी, राजकीय महिला महाविद्यालय, पॉलिटेक्निक, मिर्ज़ापुर मोड़
  7. हिसार से धांसू: धान्सू वाया मिर्ज़ापुर मोड़
  8. हिसार से सिरसा रोड: सिविल अस्पताल चौक, नई अनाज मंडी, सिरसा बाईपास, बगला मोड, टीटीसी, चौथा मिल, ढंढूर, बीर बबरान, तलवंडी, जुगलान मोड़, जुगलान
  9. हिसार से ढंढूर: बीएसएफ, दुर्जनपुर, चिकनवास, लांधड़ी, अग्रोहा मोड़, अग्रोहा धाम, मेडिकल कॉलेज
  10. हिसार से बागला रोड: महिंद्रा एंड टाटा एजेंसी, पीरांवाली, राणा पुल, न्योली कलां
  11. हिसार से शाहपुर: लक्ष्मीबाई चौक, जिंदल टॉवर, मलिक चौक, एचएयू तीसरा गेट, बालसमंद बाईपास, लुदास, शाहपुर
  12. हिसार से आर्यनगर: मलिक चौक होते हुए

नोट: ये बसें शहर में सुबह 6 से 9 बजे तक चलेंगी. हर 15 मिनट में रूटों पर बस सेवा होगी.

जहां इलेक्ट्रिक बसों के लिए चार्जिंग स्टेशन बनाया जाएगा. कंपनी की टीम ने वर्कशॉप में जमीन चिह्नित कर ली है. शुरुआत में 50 इलेक्ट्रिक बसें मिलेंगी. यह सिटी बसों की जगह शहर में चलेगी. हमने अपनी रिपोर्ट भेज दी है- राहुल मित्तल, महाप्रबंधक, हिसार डिपो

बसों की ये होगी खासियत

  • रोडवेज प्रशासन कंपनी को चार्ज देगा.
  • ये इलेक्ट्रिक बसें अत्याधुनिक होंगी.
  • ये रोडवेज बसों की तरह 12 मीटर लंबे होंगे और इनमें एसी की सुविधा होगी.
  • एक बस की कीमत करीब 2 करोड़ रुपये है.
  • ये बसें एक बार की चार्जिंग में 200 किलोमीटर की दूरी तय करेंगी.
  • कंपनी इन बसों का रखरखाव भी करेगी.
  • बसों में ड्राइवर भी कंपनी के होंगे. वहीं, परिचालक रोडवेज का होगा.
  • वर्कशॉप में कंपनी के कारीगर होंगे.
  • इन बसों के लिए रोडवेज प्रशासन कंपनी को प्रति किलोमीटर करीब 62 रुपये का चार्ज देगा.
  • कंपनी को बसों के रखरखाव की जिम्मेदारी दी जाएगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!