हरियाणा के मौसम में आएगा बड़ा बदलाव, इस दिन से बरसात की गतिविधियां होंगी शुरू

चंडीगढ़ | हरियाणा के मौसम में एक बार फिर से बदलाव होने जा रहा है. मौजूदा समय में गर्मी की वजह से लोगों की हालत खस्ताहाल हो चुकी है. ऐसे में मौसम विभाग के नए पूर्वानुमान ने लोगों को राहत पहुंचाने का काम किया है. मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में मौसम परिवर्तनशील रहेगा, जिससे तापमान में भी गिरावट आएगी और गर्मी से भी काफी हद तक राहत मिलेगी.

BARISH

मौसम का ताजा पूर्वानुमान

मौसम विभाग ने बताया कि हरियाणा में मौसम आमतौर पर 20 जून तक परिवर्तनशील रहने की संभावना है. इस दौरान एक पश्चिमिविक्षोभ के आंशिक प्रभाव तथा अरब सागर में बनने जा रहे चक्रवात के आंशिक प्रभाव से नमी वाली हवाओं के कारण 17 जून रात्रि से 20 जून के दौरान ज्यादातर क्षेत्रों में हवाएं तथा गरज चमक के साथ कहीं- कहीं हल्की बारिश होगी. राज्य में कुछ एक स्थानों पर तेज बारिश की भी आशंका बन रही है.

तापमान पहुंचा 42 डिग्री सेल्सियस

हरियाणा के अधिकतर जिलों में तापमान 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. ऐसे में मौसम विभाग के पूर्वानुमान से तापमान में गिरावट होने की पूरी उम्मीद है. वहीं, मानसून को लेकर अभी कुछ भी कहा नहीं जा सकता है. मानसून को लेकर यही जानकारी है कि इस महीने के जून के अंत तक मानसूनी गतिविधियां आरंभ हो सकती है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!