दिल्ली- हरियाणा के इन क्षेत्रों में अभी होगी झमाझम बारिश, पढ़ें मौसम विभाग की लेटेस्ट अपडेट

नई दिल्ली | मौजूदा समय में दिल्ली और हरियाणा में मानसून गतिविधि आरंभ होती हुई नजर आ रही है. हरियाणा में कई जिलों में आज बारिश भी हुई है. जिससे काफी हद तक राहत मिली है. वहीं, मौसम विभाग ने एक ताजा जानकारी दी है. मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली के कुछ इलाकों में बारिश आरंभ होगी. आइए जानते हैं वह इलाके के कौन से हैं.

weather barish 1

इन क्षेत्रों में होगी बारिश

आपको बता दें कि मौसम विभाग ने जिन दिल्ली के क्षेत्रों में बारिश होने की संभावना जताई है उसमें पंजाबी बाग नरेला, बवाना, अलीपुर, कंझावला, रोहिणी, बादली, पीतमपुरा, मुंडाका, पश्चिम विहार के आसपास के इलाके शामिल है. जहां हल्की से मध्यम तीव्रता वाली बारिश और 30-40 किमी/घंटा की गति से तेज़ हवाएं चलेंगी. मौसम विभाग ने यह जानकारी 5:02 PM पर दी है.

मौसम विभाग ने 4:15 पर जानकारी दी है कि हरियाणा के गन्नौर, सोनीपत, खरखोदा, चरखी दादरी, मातनहेल, झज्जर और फरुखनगर, कोसली, करनाल, रेवाड़ी, बावल, पानीपत में 2 घंटे के अंदर बरसात की संभावना है. फिलहाल झज्जर में बरसात देखने को मिल रही है.

अब हरियाणा में ऐसा रहेगा मौसम का हाल

9 जुलाई को उत्तरी हरियाणा में भारी बारिश की चेतावनी हरियाणा में 9 जुलाई को मानसून दक्षिण पूर्व से उत्तर की ओर बढ़ेगा. इसी वजह से मौसम विभाग ने यहां के कुछ जिलों में मध्यम से भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. करनाल और यमुनानगर में भारी बारिश और अंबाला, कुरूक्षेत्र और कैथल में मध्यम बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है.

24 घंटे में हरियाणा के इन शहरों में बदल जाएगा मौसम

हरियाणा के कैथल, नरवाना, गुहला, पेहोवा, करनाल, इंद्री, असंध, नांलोखेरर, नरवाना, कलायत, थानेसर, गुहला, पेहोवा, शहीदा, पलवल, तावडू, बल्लभगढ़, सोहना, गुरुग्राम, रेवाड़ी, पटौदी, कोसली, झज्जर, बहादुरगढ़, फरीदाबाद , सोनीपत, गन्नौर, समालखा, कालका, छछरौली, नारायणगढ़ का मौसम 24 घंटों के दौरान बदल जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!