हरियाणा मे इस बार लम्बा चलेगा मानसून, 10 दिन मे केरल से पहुंचा हरियाणा

चंडीगढ़ । अब की बार हरियाणा में मॉनसून ने 14 दिन पहले एंट्री कर ली. बता दे कि अबकी बार मानसून का फ्लो पैटर्न जल्दी बन गया. केरल में यह 3 जून को आया था. मानसून को हरियाणा तक पहुंचने में महज 10 दिन का समय लगा. सामान्य तौर पर मानसून को इस सफर को पूरा करने में 30 से 35 दिन लगते हैं. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार अबकी बार मानसून जल्दी आया, जिसकी वहज से स्पेल लंबा चलेगा. हरियाणा समेत देश के उत्तरी हिस्से में 101% बारिश का अनुमान है.

BARISH

हरियाणा में 14 दिन पहले मानसून ने दी दस्तक

हरियाणा में मॉनसून सीजन में 460 एमएम बरसात सामान्य मानी जाती है. जों साल भर की 80% से ज्यादा मानसून की बरसात है. जल्दी मानसून आने के पीछे 11 जून को बंगाल की खाड़ी में बने मजबूत निम्न दबाव को का कारण माना जा रहा है. सशक्त हुए निम्न दबाव के कारण ही मानसून ने तेजी से उतरी उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड के रास्ते हरियाणा में प्रवेश किया. बता दें कि पिछले साल भी मॉनसून ने इसी रास्ते से प्रदेश में दस्तक दी थी. अभी मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि पिछले 20 सालों में ऐसा पहली बार हुआ है जब मॉनसून ने 13 जून को ही दस्तक दे दी. साल 2008 में भी इसी तारीख कोई मॉनसून ने दस्तक दी थी. जब प्रदेश में अनुमानित 14 परसेंट अधिक बरसात हुई थी.

मानसून से किसानों को होगा फायदा

पिछले 24 घंटों में यमुनानगर,अंबाला,  पंचकूला समेत उत्तर हरियाणा के कई जिलों में मॉनसून की वजह से बरसात हुई है. अगले 48 घंटों में मॉनसून पूरे प्रदेश को कवर कर सकता है. 15 व 16 जून को हरियाणा और चंडीगढ़ के कई इलाकों में  बारिश और आंधी की संभावना है. प्रदेश में इस समय मानसून की दस्तक से किसानो को फायदा मिलेगा. हरियाणा में 15 जून से धान रोपाई का काम शुरू हो जाता है और ऐसे समय में पानी की अधिक आवश्यकता होती है. ऐसे में इस बार मॉनसून पहले ही आ गया, जिसकी वजह से बरसात होगी, किसानों को धान रोपाई के लिए ट्यूबल पर ज्यादा निर्भर नहीं रहना पड़ेगा

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!