मौसम का हाल: हरियाणा में 23 और 24 अक्टूबर को बारिश होने की संभावना

हिसार | मानसून की वापसी के बाद उत्तर भारत के राज्यों में मौसम ने जबरदस्त करवट ली. बीते रविवार से तीन दिन यूपी, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और खास तौर पर उत्तराखंड में बारिश ने कहर मचाया. मौसम विभाग की ओर से आने वाले दिनों में हरियाणा के मौसम को लेकर पूर्वानुमान जारी किया गया है.

barish 3

हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार के कृषि मौसम विज्ञान विभाग अध्यक्ष डॉ. मदन खिचड़ द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, हरियाणा राज्य में 23 अक्टूबर तक मौसम आमतौर पर खुश्क रहने व बीच-बीच में उत्तर पश्चिमी हवाएं चलने की संभावना है. लेकिन पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव के कारण 23 अक्तूबर रात्रि से मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा. 24 अक्तूबर को उत्तरी व पश्चिमी हरियाणा के ज्यादातर क्षेत्रों में बादलवाई रहने तथा कहीं-कहीं गरज चमक के साथ हल्की बारिश, दक्षिण हरियाणा में कुछ एक स्थानों पर छिटपुट बूंदाबांदी होने की संभावना है. 25 अक्तूबर से राज्य में मौसम खुश्क व तापमान में हल्की गिरावट आने की संभावना है.

मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि मानसून की वापसी के बाद भी हो रही बेमौसम बारिश के कारण तापमान में लगातार अच्छी खासी गिरावट दर्ज हो रही है. जिसके चलते जल्दी ही देश के भीतर गुलाबी सर्दी होने लगेगी. मौसम वैज्ञानिकों के अनुमान के मुताबिक हरियाणा में दीपावली तक अच्छी खासी सर्दी होने लगेगी. बता दें कि उत्तर भारत के उत्तराखंड राज्य में बीते चार-पांच दिनों से बारिश की वजह से तबाही मची हुई है. अब तक 50 से अधिक लोगों की मौत और सैकड़ों लोगों के घायल होने की खबर आई है. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने भी उत्तराखंड की सहायता करते हुए 5 करोड़ की आर्थिक मदद की है. साथ ही आज हरियाणा से राहत सामग्री लेते हुए राहत कर्मियों की एक टीम को उत्तराखंड रवाना किया गया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!