लड़ाई के साथ अब वेदों की पढ़ाई के लिए भी जाना जाएगा पानीपत, हरियाणा में खुला पहला वेद विद्यालय

पानीपत । युवाओं में वैदिक शिक्षा की अलख जगाने के लिए हरियाणा के पानीपत में प्रदेश के पहले वेद विद्यालय का लोकार्पण हुआ. श्री राम जन्मभूमि ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष स्वामी गोबिंद गिरी महाराज जी की अध्यक्षता में हुएं इस कार्यक्रम में हरियाणा के राज्यपाल बंडारु दत्तात्रेय, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला व योग गुरु बाबा रामदेव ने वेद विद्यालय का लोकार्पण किया. अब हरियाणा की ऐतिहासिक नगरी पानीपत आने वाले समय में वेद ज्ञान का प्रमुख केन्द्र बनेंगी.

School Student

वेद हमारी पुरातन संस्कृति का हिस्सा

लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने गोबिंद गिरी महाराज जी का धन्यवाद करते हुए कहा कि इनके प्रयासों से देश भर में वेद विद्यालय खुल रहे हैं. इनकी मदद से नई पीढ़ी वेदिक ज्ञान से परिपूर्ण होगी. आने वाली पीढ़ी को आध्यात्मिक पुरातन संस्कृति के माध्यम से नया जीवन मिलेगा. लोकसभा स्पीकर ने कहा कि हमारे तपस्वी ऋषियों के ज्ञान व वेदों के आधार पर सृष्टि चक्र चल रहा है.

वेद हमारी संस्कृति का आधार

इस अवसर पर बाबा रामदेव ने देश में 30 वेद विद्यालयों के संचालन के लिए स्वामी गोबिंद गिरी महाराज जी का साधुवाद किया. योगगुरु बाबा रामदेव ने कहा कि वेद हमारे धर्म और संस्कृति का आधार है. पिछले चार दशक से वैदिक शिक्षा को लेकर स्वामी गोबिंद गिरी महाराज जी ने जो प्रयास कर रहे हैं वह आधुनिक भारत का सर्वश्रेष्ठ कार्य है. उन्होंने कहा कि वेद व धर्म की प्रतिष्ठा को लेकर पानीपत में जो कार्य हुआ है ,उसकी वजह से पानीपत लड़ाई के साथ वेद की पढ़ाई के लिए भी याद रखा जाएगा.

स्वामी गोबिंद गिरी महाराज जी का धन्यवाद

वेद विद्यालय के लोकार्पण अवसर पर मौजूद करनाल से बीजेपी सांसद संजय भाटिया ने कहा कि हम भाग्यशाली हैं कि हरियाणा का पहला वेद विद्यालय मेरे लोकसभा क्षेत्र में खुला है. इसके लिए उन्होंने स्वामी गोबिंद गिरी महाराज जी का तहदिल से धन्यवाद किया और कहा कि स्वामी जी वैदिक शिक्षा की अलख जगाने के लिए जो प्रयास कर रहे हैं वह अपने आप में बेहतरीन है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!