हरियाणा की राजनीति में बड़ी हलचल, कुलदीप बिश्नोई से मिली INLD प्रत्याशी सुनैना चौटाला

हिसार | हरियाणा में लोकसभा चुनावों के लिए मतदान से ठीक एक दिन पहले इंडियन नेशनल लोकदल पार्टी (INLD) की हिसार प्रत्याशी सुनैना चौटाला (Sunaina Chautala) ने बीजेपी नेता कुलदीप बिश्नोई से उनके घर पर जाकर मुलाकात की है. इस मुलाकात के बाद तमाम तरह की राजनीतिक अफवाहों ने जोर पकड़ लिया है. दोपहर करीब 12 बजे कुलदीप बिश्नोई के सेक्टर-15 स्थित आवास स्थान पर यह मुलाकात हुई है.

Kuldeep Bishnoi Sunaina Chautala

हैरान रह गए बिश्नोई

अचानक अपने आवास स्थान पर इनेलो उम्मीदवार सुनैना चौटाला को देखकर कुलदीप बिश्नोई अचंभित रह गए. यहां दोनों ने साथ बैठकर चाय पी और करीब आधा घंटे तक बातचीत करते रहे. हालांकि कुलदीप बिश्नोई ने इस मुलाकात को सामान्य बताया है.

बता दें कि हिसार लोकसभा सीट से चौटाला परिवार के 3 सदस्य चुनावी रण में ताल ठोक रहे हैं. हरियाणा सरकार में बिजली मंत्री रणजीत चौटाला को बीजेपी ने उम्मीदवार बनाया है तो वहीं पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला की मां नैना चौटाला JJP की ओर से चुनाव लड़ रही है जबकि सुनैना चौटाला INLD की प्रत्याशी हैं. ऐसे में सुनैना चौटाला की कुलदीप बिश्नोई से मुलाकात के बाद BJP खुद को असहज महसूस कर रही है और लोगों के बीच भी तमाम तरह की चर्चाओं ने जोर पकड़ लिया है.

कुलदीप बिश्नोई की प्रतिक्रिया आई सामने

वहीं, सुनैना चौटाला से मुलाकात के बाद समर्थकों और बीजेपी नेताओं के फोन की घंटी कुलदीप बिश्नोई के पास बजने लगी तो कुलदीप बिश्नोई ने सफाई देते हुए कहा कि सुनैना चौटाला बिना बताए ही अचानक उनके घर पहुंची थी. अब घर आए मेहमान को चाय-पानी तो पूछा ही जाता है. बिश्नोई ने स्पष्ट करते हुए कहा कि इस मुलाकात के कोई मायने ना निकाले जाएं, उनका समर्थन बीजेपी प्रत्याशी रणजीत चौटाला को है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!