हरियाणा में दर्दनाक सड़क हादसा, वैष्णोदेवी जा रहें एक ही परिवार के 7 लोगों की मौत; 20 घायल

अंबाला | हरियाणा के अंबाला जिले से एक बेहद ही दर्दनाक खबर सामने आई है. यहां माता वैष्णोदेवी यात्रा (Vaishno Devi Yatra) पर जा रहा यूपी का एक परिवार हादसे का शिकार हो गया है. इस भीषण हादसे में एक ही परिवार के 7 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 20 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं.

Road Accident in Ambala

दिल्ली- जम्मू नेशनल हाईवे पर हादसा

मिली जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से एक ही परिवार के करीब 26 लोग ट्रैवलर गाड़ी में सवार होकर माता वैष्णोदेवी यात्रा पर जा रहें थे. जैसे ही उनकी गाड़ी दिल्ली- जम्मू नेशनल हाईवे पर पहुंची तो ट्रक के साथ जोरदार टक्कर हो गई. हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख- पुकार मच गई. घायलों के कराहने की आवाज सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद घायलों को बाहर निकाला. हादसा इतना भयंकर था कि परिवार के 3 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया और 4 लोगों की अस्पताल में जाने से पहले मौत हो गई.

वहीं, हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया जबकि घायलों को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल और अंबाला कैंट के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया. इस हादसे के बाद ट्रक चालक फरार होने में कामयाब रहा. हालांकि, पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है.

घायलों ने सुनाई आपबीती

हादसे में घायल लोगों ने बताया कि बस में करीब 27 लोग सवार थे. जैसे ही बस दिल्ली- जम्मू नेशनल हाइवे पर पहुंची, उसकी टक्कर आगे जा रहे एक ट्रक से हो गई. इस हादसे में ट्रैवलर गाड़ी पूरी तरह से चकनाचूर हो गई है. उन्होंने बताया कि हमारी गाड़ी के आगे ट्रक चल रहा था. ट्रक ड्राइवर ने अचानक ब्रेक लगा दिए और इस वजह से पीछे चल रही ट्रैवलर गाड़ी ट्रक में जा घुसी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!