लग्जरी और प्रीमियम प्रॉपर्टी के मामले में हरियाणा का ये शहर बना बादशाह, सुविधाएं ऐसी की चकरा जाएगा सिर

गुरुग्राम | हरियाणा का गुरुग्राम (Gurugram) जिला आज लग्जरी और प्रीमियम प्रॉपर्टी के मामले में बादशाह बन चुका है. शहर की प्राइम लोकेशन पर प्रीमियम उबर लग्जरी रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट की लांचिंग हो गई है. बता दें, शहर के उभरते प्रॉपर्टी हॉटस्पॉट गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन रोड पर 350 रेजिडेंशियल फ्लैट्स बनाए जा रहे हैं. 10 से 30 करोड रुपए की लागत के ये फ्लैट्स ऐसे हैं, जिनमें मिलने वाली सुविधाएं जान आप भी हैरान रह जाएंगे.

flat

लॉन्च किये गए 350 प्रीमियम फ्लैट्स

रियल एस्टेट कंपनी एम3एम द्वारा 1,200 करोड़ की लागत से करीब 10 लाख वर्ग फुट क्षेत्र में 350 प्रीमियम फ्लैट्स को लांच किया गया है. ऐसे अनुमान जताये जा रहे हैं कि इस प्रोजेक्ट से 4,000 करोड रुपए का राजस्व प्राप्त होगा. इन्हें शहर के प्रसिद्ध ट्रंप टॉवर्स और 9 हॉल गोल्फ कोर्स के पास बनाया जा रहा है.

अपटाउन हैंडसम आर्किटेक्ट्स के द्वारा इसे डिजाइन किया जा रहा है. बता दें कि इसमें 350 घर होंगे. हर एक फ्लैट की कीमत 10 करोड़ से 30 करोड रुपए तक हो सकती है. वहीं, साल 2031 तक इनकी डिलीवरी की जाएगी.

मिलेंगी ये सुविधाएं

ओरेकल लैंडस्केप द्वारा एम3एम एल्टीट्यूड के लैंडस्केप को डिजाइन किया जा रहा है. यहाँ 4 बीएचके (प्लस एक सरवेंट रूम) और 3,780 वर्ग फुट से 8,000 वर्ग फुट तक के पेंटहाउस बनाये जाएंगे. इस परियोजना की इसकी खास विशेषता गुड़गांव का सबसे ऊंचा लगभग 2 मिलियन वर्ग फुट का स्काई क्लब है. यहां रहने वालों को तमाम सुविधाएं मिलेंगी. आवासीय इकाइयां आपस में इंटरकनेक्टेड ग्लास ब्रिज से जुड़ी होंगी.

आने वाले सालों में कीमतों में होगी जबरदस्त बढ़ोतरी

इस बारे में जानकारी देते हुए एम3एम इंडिया के प्रेसिडेंट सुदीप भट्ट कहते हैं कि गुड़गांव में बीते कुछ सालों में लक्जरी हाउसिंग के लिए गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन रोड (जीसीआरई) जबर्दस्‍त डेस्टिनेशन के रूप में सामने आया है. यहां रेजिडेंशियल प्रॉपर्टी की मांग में और वार्षिक मूल्य में 40 प्रतिशत तक का इजाफ़ा देखा गया है. 2023 में यहां पर औसत कीमतें 20,000 पीएसएफ से अधिक हो गई थी. अनुमान है कि अगले 3 वर्षों में यहां कीमतें औसतन 50,000 पीएसएफ से अधिक पहुँच जाएंगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!