गुरुग्राम से दिल्ली के बीच आसान होगा सफर, इस सड़क को बनाया जाएगा सिक्स लेन

गुरुग्राम | हरियाणा की साईबर सिटी गुरुग्राम (Gurugram) से देश की राजधानी दिल्ली के बीच सड़क कनेक्टिविटी बेहतर बनाने की दिशा में निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में अब हरियाणा और दिल्ली सरकार ने मिलकर कदम बढ़ाते हुए गुरुग्राम- फरीदाबाद रोड़ पर गांव ग्वाल पहाड़ी से दिल्ली के अंधेरियां मोड़ तक सड़क की चौड़ाई बढ़ाकर 30 मीटर करने का फैसला लिया है. वर्तमान में टू- लेन इस सड़क को दोनों साइड 3- 3 लेन बनाने की योजना तैयार की गई है.

Four Lane Highway

ट्रैफिक जाम से मिलेगी निजात

अधिकारियों का कहना है कि ग्वाल पहाड़ी से लेकर अंधेरियां मोड़ तक करीब 8.8 किलोमीटर लंबी इस सड़क की चौड़ाई बढ़ने से वाहन चालकों को ट्रैफिक जाम से निजात मिलेगी. वर्तमान में इस सड़क की चौड़ाई बेहद कम है, जिसके चलते दिल्ली की सीमा में अक्सर ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी रहती है.

इस योजना को अमलीजामा पहनाने के लिए यूनिफाइड ट्रैफिक एंड ट्रांसपोरेशन इंफ्रास्ट्रक्चर प्लानिंग एंड इंजीनियरिंग सेंटर (UTTIPEC) ने अर्बन डिवेलपमेंट फंड के तहत 50 करोड़ रुपये मंजूर कर दिए हैं. इस राशि को दिल्ली के पीडब्ल्यूडी विभाग को स्थानांतरित कर दिया गया है. इस संबंध में बहुत जल्द जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया को शुरू किया जाएगा.

जल्द शुरू होगा काम

बीते 24 अप्रैल को दिल्ली के मुख्य सचिव नरेश कुमार की अध्यक्षता में इस प्रोजेक्ट से संबंधित विभागों के अधिकारियों की एक बैठक बुलाई गई थी, जिसमें इस सड़क की चौड़ाई बढ़ाने को मंजूरी दी गई है.

PWD अधिकारी ने बैठक में बताया था कि दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र शासन ने इस सड़क की चौड़ाई बढ़ाने के लिए जमीन अधिग्रहण करने की प्राथमिक मंजूरी प्रदान कर दी है. अब वित्त विभाग से मंजूरी लेने के बाद जमीन अधिग्रहण की दिशा में कदम उठाए जाएंगे. इस संबंध में दिल्ली और हरियाणा सरकार को अवगत करा दिया गया है.

हाइवे पर कम होगा ट्रैफिक दबाव

मौजूदा समय में दिल्ली- जयपुर नेशनल हाईवे (NH- 48) पर बहुत ज्यादा ट्रैफिक का आवागमन हो रहा है. प्रतिदिन करीब सवा लाख वाहन इस हाइवे के जरिए दिल्ली में एंट्री करते हैं. वहीं, इतने ही वाहन गुरुग्राम में प्रवेश करते हैं. एमजी रोड़, गोल्फ कोर्स रोड़, गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन रोड़ और गुरुग्राम- सोहना रोड़ के वाहन चालक दिल्ली जाने के लिए NH- 48 का इस्तेमाल करते हैं. इसके चलते दिल्ली बार्डर पर भयंकर ट्रैफिक जाम से जूझना पड़ता है.

इसी ट्रैफिक दबाव को कम करने के उद्देश्य से ग्वाल पहाड़ी गांव से अंधेरिया मोड़ तक सड़क कनेक्टीविटी को बेहतर बनाने की योजना बनाई गई है. माना जा रहा है कि इस सड़क के शुरू होने के बाद इस क्षेत्र का यातायात इसके माध्यम से दिल्ली पहुंच जाएगा और दिल्ली- जयपुर हाईवे पर ट्रैफिक दबाव कम करने में मदद मिलेगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!