हरियाणा में चुनाव आयोग की अनोखी पहल; महिला, युवा और दिव्यांग कर्मचारियों को सौंपी विशेष जिम्मेदारी

चंडीगढ़ | हरियाणा में लोकसभा चुनावों (Loksabha Election) के लिए 25 मई यानि कल मतदान होगा. इस बार के लोकसभा चुनावों में स्टेट इलेक्शन कमीशन ने एक नई पहल की है, जिसके तहत 99 मतदान केंद्रों को संचालित करने की जिम्मेदारी पूरी तरह से महिला कर्मचारियों को सौंपी गई है. इसके अलावा, 96 मतदान केंद्रों पर युवा और 71 मतदान केंद्रों को संचालित करने की जिम्मेदारी दिव्यांग कर्मचारियों के हाथों में होगी.

Women Vote

मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुराग अग्रवाल ने बताया कि लोकसभा आम चुनाव तथा करनाल विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए कुल 45 हजार 576 EVM का उपयोग किया जाएगा. इसके साथ ही 24 हजार 39 कंट्रोल यूनिट तथा 26 हजार 40 VVPAT मशीनों का उपयोग किया जाएगा.

डाला गया वोट देख सकेंगे वोटर्स

VVPAT में मतदाता अपने द्वारा किए गए वोट को देख सकेंगे. अनुराग अग्रवाल ने बताया कि राज्य में कुल 19 हजार 812 स्थाई तथा 219 अस्थाई मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इनमें ग्रामीण क्षेत्रों में 14,342 और शहरी क्षेत्रों में 5,470 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जबकि आदर्श मतदान केंद्रों की संख्या 176 रहेगी. वहीं, कुल 44 स्थानों पर 91 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं.

अनुराग अग्रवाल ने बताया कि चुनाव आयोग द्वारा 85 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्गो और दिव्यांग वोटर्स के लिए घर से वोट डालने का प्राविधान किया गया है. इसके लिए विभाग के कर्मचारी 12D फार्म भरवाकर मतदाता की सहमति प्राप्त करते हैं. रिटर्निंग अधिकारियों द्वारा 9024 फार्म 12D को स्वीकृति प्रदान की है. यानि इस काम को लगभग पूरा कर लिया गया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!