IPL 2024 के फाइनल मुकाबले में KKR का हैदराबाद या राजस्थान किस टीम से होगा मुकाबला, आज होगा फैसला

स्पोर्ट्स डेस्क | आईपीएल 2024 अब समाप्ति की ओर है. आज IPL 2024 का दूसरा क्वालीफायर मुकाबला खेला जाएगा. इस मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद का मुकाबला राजस्थान रॉयल्स के साथ होने वाला है. दोनों ही टीमें चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में आमने- सामने होगी. चेपॉक मैदान में सनराइजर्स हैदराबाद के आंकड़ों की बात की जाए, तो वह काफी चौकाने वाले हैं. आईपीएल के इतिहास में सनराइजर्स हैदराबाद में यहां 10 मुकाबले खेले है, जिसमें से उसे केवल एक में ही जीत मिली है यानी कि 9 मैचो में हार का सामना करना पड़ा है.

KKR Vs SRH IPL 2024

आज आमने- सामने होगी SRH और राजस्थान रॉयल्स

आज का मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए करो या मरो का रहने वाला है, दोनों में से जो भी टीम जीतेगी वह फाइनल मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स से भिड़ने वाली है. यदि प्लेऑफ में अब तक आईपीएल के इतिहास में सनराइजर्स हैदराबाद के प्रदर्शन की बात की जाए, तो उन्होंने 12 बार प्लेऑफ खेला है, जिसमें से सात बार उन्हें हार का सामना करना पड़ा है और 5 मैचो में ही उन्हें जीत मिली है. इस हिसाब से देखा जाए तो सनराइजर्स हैदराबाद को जीत के मुकाबले हार का ज्यादा सामना करना पड़ा है.

KKR पहले ही फाइनल में कर चुकी है एंट्री

श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली कोलकाता नाइट राइडर्स पहले ही फाइनल में अपनी जगह पक्की कर चुकी है. राजस्थान रॉयल्स ने एलिमिनेटर मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को हराकर क्वालीफायर में अपनी जगह पक्की की.

आज देखना होगा कि क्वालीफायर मुकाबले में हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स में से कौन- सी टीम जीतती है और वह फाइनल मुकाबले में KKR से टकराने वाली है. राजस्थान रॉयल के आईपीएल में प्रदर्शन की बात की जाए, तो शुरुआत में उन्होंने काफी बढ़िया खेल दिखाया था, पिछले कुछ मैचो में उनका प्रदर्शन ज्यादा अच्छा नहीं रहा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!