हिसार में पोलिंग बूथ पर मिलेगा ठंडा पानी और ORS, हर बूथ पर पैरामेडिकल टीमें रहेंगी तैनात

हिसार | 25 मई को हरियाणा (Haryana) में सभी 10 लोकसभा सीटों पर मतदान होने हैं. भयंकर गर्मी को देखते हुए चुनाव आयोग भी सतर्क मोड में नजर आ रहा है. इसी के चलते निर्वाचन आयोग द्वारा हर पोलिंग बूथ पर पैरामेडिकल स्टाफ की तैनाती की तैयारी की जा रही है. पोलिंग बूथ पर आने वाले लोगों का विशेष ध्यान रखा जाएगा.

Election

पोलिंग बूथ पर मिलेंगी ये सुविधाएं

गर्मी से चक्कर व घबराहट महसूस होने वालों का बूथ पर ही तुरंत उपचार करने की व्यवस्था की जाएगी. फिर भी यदि तबीयत अधिक ज्यादा बिगड़ी है तो इसके लिए इमरजेंसी मेडिकल सुविधा का भी प्रबंध रहेगा. इसके साथ ही, हर बूथ पर ठंडा पानी और ओआरएस के पैकेट की व्यवस्था भी की जाएगी, ताकि मतदाताओं को गर्मी में वोटिंग करने में कोई दिक्कत ना हो.

हिसार में बनाये गए 1312 पोलिंग बूथ

हिसार में 28 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनके भाग्य का फैसला कल जनता के हाथ में होगा. इसे लेकर आज महावीर स्टेडियम से सभी पोलिंग पार्टियां रवाना हो जाएंगी. जिले में कुल 1312 पोलिंग बूथ बनाए गए है, जिनमें 6300 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है. हर एक पोलिंग पार्टी में चार कर्मचारी होंगे. उनके साथ पुलिस कर्मचारी भी जाएंगे. सभी आज रात तक अपने- अपने बूथ पर पहुंच जाएंगे और मतदान केंद्र स्थापित कर लेंगे.

वहीं, शनिवार को मतदान का कार्यक्रम शुरू होने से 1 घंटे पहले सभी पार्टियों के एजेंट के सामने EVM को दिखाया जाएगा. रिहर्सल के बाद सुबह 7 बजे मतदान की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी.

पुलिस की रहेगी पैनी नजर

हर बूथ पर दो ईवीएम, वीवी पैट कंट्रोल यूनिट भी लगाए जाएंगे. माइक्रो आब्जर्वर, सेक्टर ऑफिसर व ड्यूटी मजिस्ट्रेट मौजूद रहेंगे. पुलिस बल की तैनाती भी रहेगी. मोबाइल फोन के साथ किसी भी व्यक्ति को अंदर नहीं आने दिया जाएगा. पुलिस विभाग की हिसार लोकसभा में स्थित सभी 297 संवेदनशील बूथों पर पैनी नजर रहेगी. उचाना में 8, आदमपुर में 43, उकलाना में 63, नारनौल में 27, हांसी में 17, बरवाला में 48, हिसार में 12, नलवा में 35, बवानीखेड़ा में 44 संवेदनशील बूथ पुलिस के रडार में रहेंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!