मारुति सुजुकी ने लॉन्च किया स्विफ्ट का नया एपिक वर्जन, मिलेंगे टॉप मॉडल जैसे यह ख़ास फीचर्स

ऑटोमोबाइल डेस्क | जैसा की आपको पता है कि मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) की तरफ से न्यू जनरेशन स्विफ्ट (Swift) को भारत में लॉन्च कर दिया  है. कंपनी की तरफ से इस गाड़ी में कई कॉस्मेटिक बदलावों के साथ- साथ इंजन में भी बदलाव किया गया है. जिस वजह से इस गाड़ी के डाइमेंशन में भी अंतर आया है. अब मारुति की यह ऐसी पहली हैचबैक बन गई है, जिसके सभी 6 वेरिएंट में आपको एयरबैग मिलने वाले हैं. हाल ही में, कंपनी की तरफ से इसका नया एपिक एडिशन भी लॉन्च किया गया है, जोकि इसके बेस मॉडल LXi पर बेस्ड है.

New Maruti Swift

मिलेंगे ये ख़ास फीचर्स

कंपनी की तरफ से इसमें एपिक एडिशन में एसेसरीज पैक को भी जोड़ा जा सकता है, इस प्रकार की खबरें भी सामने आ रही है. इसमें आपको 26 नए फीचर्स मिलने वाले हैं. मारुति स्विफ्ट 2024 एपिक एडिशन में मिलने वाले फीचर्स के बारे में बात की जाए, तो आपको इसमेंपियानो ग्लॉस ब्लैक ग्रिल, डैशबोर्ड पर OEM स्विच के साथ LED फॉग लाइट्स, बोनट डिकल्स, फ्रंट क्वार्टर पैनल डिकल्स, रूफ डिकल्स, ग्लॉस ब्लैक 14- इंच व्हील कवर, डोर वाइजर मिल सकते है.

इसमें क्रोम इंसर्ट, शोल्डर लाइन पर क्रोम लाइनिंग, क्रोम इंसर्ट के साथ ग्लॉस ब्लैक रूफ स्पॉइलर, क्रोम डोर हैंडल, साइड मोल्डिंग, एक एंटीना, कार्बन फाइबर इफेक्ट के साथ ORVM कैप और बहुत कुछ शमिल है. इसके साथ ही, कार के अंदर आपको 7 इंच का पायनियर टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलने वाला है. बता दें कि इसके साथ 4 स्पीकर भी मिलने वाले हैं, जिसमें दो पायनियर के और 2 JBL के है. इसके अलावा, गाड़ी में LED टेल लाइट्स, प्रोजेक्टर हेडलाइट्स, रियर डिफॉगर, 6 एयरबैग, हिल असिस्ट, ESP और कई मेन फीचर्स को शामिल किया गया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!