हरियाणा के मां- बेटे ने लंदन में गाड़ दिए झंडे, मां बनी डिप्टी मेयर और बेटे चुने गए एस्कॉर्ट

सोनीपत | परवीन रानी (Parveen Rani) पिछले 12 सालों से लंदन में रह रही है. उनका जन्म हरियाणा के सोनीपत (Sonipat) जिले के गांव आंवली में हुआ था. 1 साल पहले ही उन्हें काउंसलर के पद पर तैनात किया गया था. अपनी मेहनत के बलबूते वह काउंसलर से डिप्टी मेयर के पद पर पहुंच गई. खरखौदा उपमंडल के गांव रोहणा निवासी सुनील दहिया से इनका विवाह हुआ था. बता दें कि परवीन रानी को यूनाइटेड किंगडम के हर्ट्समेरे की डिप्टी मेयर के रूप में चुना गया है. खास बात यह है कि उनके बेटे को सबसे कम उम्र के एस्कॉर्ट के रूप में चुना गया.

Parveen Rani and Tushar Dahiya

इन पदों पर संभाल चुकी जिम्मेदारी

बता दें कि परवीन का शिक्षा और सामाजिक कल्याण में व्यापक योगदान रहा है. वह हर्ट्समेरे बरो काउंसिल की समर्पित परिषद के रूप में भी कार्यरत रही हैं. स्ट्रीटसीन, पार्क, अवकाश और संस्कृति का कैबिनेट सदस्य का पद भी वह संभाल चुकी हैं.

परवीन कहती हैं कि वह इस खुद को बेहद सम्मानित महसूस कर रही हैं. पिछले साल हर्ट्समेरे बरो के विभिन्न संगठनों ने अविश्वसनीय काम किया है, जिससे वह काफी प्रेरित महसूस कर रही हैं.

मेयर ने परिवार को दी बधाई

मेयर रिचर्ड बटलर और उनकी पत्नी डोना बटलर ने परवीन रानी को उनकी उपलब्धि के लिए बधाई दी. उन्होंने कहा कि परवीन रानी के पद संभालते ही, हम सब हर्ट्समेरे बरो में होने वाले बदलावों के प्रति आशावान हैं. परवीन रानी के बेटे तुषार कुमार 21 साल के हैं. वह इस उम्र में हर्ट्समेरे बरो के सबसे कम उम्र के अनुरक्षक चुने गए हैं.

मेयर ने कहा कि तुषार कुमार का चुने जाना ऐतिहासिक है. यह नगर के उज्ज्वल भविष्य के लिए जरूरी है. सार्वजनिक सेवा और सामुदायिक जुड़ाव के प्रति परिवार की प्रतिबद्धता गहरी है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!