पीएम मोदी का राष्ट्र के नाम संबोधन, देशवासियों के लिए कही ये बड़ी बातें

नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज देश के नाम अपना संबोधन दिया. पीएम मोदी ने ऐसे समय में देश को संबोधित किया जब एक दिन पहले ही देश ने कोरोना टीकाकरण की 100 करोड़ डोज का ऐतिहासिक आंकड़ा पार किया. पीएम मोदी ने इस ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए मेडिकल टीम और देशवासियों का धन्यवाद किया. इसके साथ ही पीएम मोदी ने त्यौहारों के मौसम में बाजारों में उमड़ रही भीड़ को देखते हुए लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी. पीएम ने लोगों को कोरोना से आगाह रहने वाले कहा क्योंकि चीन,रुस और ब्रिटेन जैसे देशों में फिर से कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. पीएम मोदी के संबोधन की झलकियां:

pm modi

  • 100 करोड़ डोज वैक्सीन की उपलब्धि के लिए देश के निवासियों को दिल की गहराइयों से धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि यें केवल आंकड़ा नहीं बल्कि भारत के सामर्थ्य का प्रतीक है.
  • पीएम मोदी ने कहा कि यह उपलब्धि नए भारत की तस्वीर है जो कठिन से कठिन लक्ष्य को निर्धारित कर उसे हासिल करने की क्षमता है.
  • पीएम मोदी ने कहा कि जब यह वैश्विक महामारी आई तो भारत पर सवाल उठाए जा रहे थे कि इतनी बड़ी आबादी को क्या वैक्सीन उपलब्ध हो पाएंगी, इतनी वैक्सीन डोज खरीदने के लिए पैसे कहां से आएंगे, क्या इतनी बड़ी मात्रा में वैक्सीन मिल पाएंगी, क्या भारत कोरोना महामारी पर काबू पाने में सफल हो पायेगा लेकिन आज यें 100 करोड़ वैक्सीनेशन का आंकड़ा इन सभी सवालों का जवाब है.
  • हमने 100 करोड़ लोगों को वैक्सीन डोज मुफ्त में लगाई है इससे भारत को फार्मा हब के रूप में विश्व में पहचान मिली है. सबका- साथ,सबका- विकास, सबका- विश्वास और सबका- प्रयास से आज हमने इस अविश्वसनीय उपलब्धि को हासिल करने में सफलता हासिल की है.
  • विश्व के देशों में चर्चा थी कि इतने बड़े लोकतंत्र में इस बीमारी से कैसे लड़ा जाएगा, क्या लोग संयम रख पाएंगे, सबको साथ लेकर वैक्सीनेशन अभियान कैसे शुरू किया जाएगा लेकिन हमने महसूस किया कि जब बीमारी अमीर-गरीब का भेदभाव नहीं करती तो वैक्सीनेशन में भी अमीर-गरीब में भेदभाव नहीं किया जाएगा. लेकिन हमने वैक्सीनेशन में वीआईपी कल्चर को न मानते हुए वैक्सीनेशन के नियम सब के लिए समान रखें.
  • कहां जा रहा था कि लोग वैक्सीन डोज लगवाने नहीं आएंगे लेकिन 100 करोड़ वैक्सीन डोज लगवाकर भारतीयों ने वैक्सीनेशन अभियान को मजबूती प्रदान की है. पीएम मोदी ने कहा कि किसी अभियान में यदि सबका साथ हों जाएं तो उसके परिणाम अद्भुत होते हैं.
  • वैक्सीन मैन्युफैक्चरिंग से लेकर ट्रांसपोर्टेशन तक किसी चुनौती से कम नहीं था लेकिन सब कुछ वैज्ञानिक आधार पर करते हुए हमने इसे संभव कर दिखाया. भारत के कोविड प्लेटफार्म ने मैडिकल स्टाफ के काम को आसान बना दिया.
  • गति शक्ति से लेकर नई ड्रोन व्यवस्था भारतीय अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ा रही हैं. कोरोना काल में कृषि क्षेत्र ने अर्थव्यवस्था को मजबूत किया, रिकॉर्ड पैदावार हुई और किसान की फसल का भुगतान सीधे उनके खाते में किया गया.
  • पीएम मोदी ने Made in india पर जोर दिया. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि त्यौहारों पर उन्हीं चीजों को खरीदने पर प्राथमिकता दें जिन्हें बनाने में किसी भारतीय का पसीना बहा हों. जैसे हमने वैक्सीनेशन अभियान को साथ मिलकर सफल बनाया है उसी तरह हम इस अभियान को भी सफल बना सकते हैं.
  • पीएम मोदी ने त्यौहारों के मौसम पर लोगों से सतर्क रहने की सलाह दी है. उन्होंने कहा कि सुरक्षा कवच कितना ही मजबूत क्यों न हो, बिना युद्ध समाप्त हुएं हथियार नहीं डालने है. भीड़भाड़ वाले इलाकों में मास्क लगाएं और लापरवाही बरतने से परहेज़ करें.
  • अपने संबोधन के आखिर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सभी देशवासियों को त्यौहारों की शुभकामनाएं दी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!