हरियाणा में वेदर को लेकर अलर्ट, जानें अगले 5 दिनों का मौसम; फटाफट चेक करें अपडेट

हिसार, Haryana Weather | हरियाणा सहित उत्तर भारत के ज्यादा राज्यों में निरंतर शरीर को झुलसा देने वाली गर्मी पड़ रही है. इसके चलते आम जनमानस का जीना दुश्वार हो चुका है. दोपहर के समय घर से निकलना अपने स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने जैसा हो गया है. इस भीषण गर्मी से फिलहाल राहत मिलती नजर नहीं आ रही है. बता दें, विभाग ने मौसम को लेकर ताज़ा अपडेट जारी किया है.

Garmi 3

29 मई तक खुश्क रहेगा मौसम

हिसार स्थित चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय (CCSHAU) के कृषि मौसम विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ मदन लाल खीचड ने जानकारी देते हुए बताया कि राज्य में 29 मई तक ज्यादातर मौसम खुष्क और गर्म रहेगा. इस दौरान दिन के तापमान में बढ़ोतरी जारी रह सकती है.

साथ ही, दिन के समय पश्चिमी हवाएं अर्थात लू चलने की संभावना है. आंशिक तौर पर बीच- बीच में हल्की बादलवाही देखने को मिल सकती है तथा साथ ही धूल भरी आंधी चलने की भी संभावना है.

लगातार बढ़ रहा तापमान

प्रदेश में दिन के अधिकतम तापमान में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. बीते कुछ दिनों से सिरसा जिले का तापमान रिकॉर्ड तोड़ता नजर आ रहा है. यहां ताज़ा तापमान 47.8 डिग्री तक दर्ज किया गया है. वहीं, हरियाणा के बाकी जिलों में भी हीटवेव को लेकर अलर्ट किया गया था.

मौसम विशेषज्ञ लोगों से अपील कर रहे हैं कि ऐसे मौसम में बच्चों, बुजुर्गों व विशेष बीमारी से पीड़ित लोगों का खास ख्याल रखा जाए. गैर जरूरी काम होने पर घर से कम से कम बाहर निकले.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!