हरियाणा के इन जिलों में होगी झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने अलर्ट किया जारी

चंडीगढ़ | हरियाणा के अधिकतर जिलों में बीते दिन से बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने हरियाणा के कुछ जिलों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है. जिसके चलते राज्य मे ठंड के बढ़ने की भी संभावना है. पश्चिमी विक्षोभ के चलते हरियाणा के ज्यादातर जिलों में बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने 2 से 3 घंटे के लिए लगातार बारिश होने का पूर्वानुमान जारी किया है.

weather barish 1

मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट किया जारी

भारत मौसम विज्ञान विभाग के चंडीगढ़ केंद्र द्वारा हरियाणा के कुछ जिलों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. जिनमें कुरुक्षेत्र, यमुनानगर, अंबाला, पंचकूला, करनाल, पानीपत, सोनीपत, रोहतक, जींद, कैथल शामिल है. विभाग द्वारा ऐसा पूर्व अनुमान लगाया गया है कि इन जिलों में लगातार दो से 3 घंटे तक बारिश होने की संभावना है. जिसके चलते आसमान में बादलवाई छाई रहेगी. पूर्वानुमान में यह सूचना भी दी गई है कि आज बारिश के कारण हरियाणा में ठंड के बढ़ने के आसार भी है.

इन जिलों में होगी भारी बारिश

मौसम विभाग के चंडीगढ़ केंद्र द्वारा यह पूर्वानुमान जारी करते हुए हरियाणा के कुछ जिलों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है. बता दें कि इन जिलों में बीते दिन भी हल्की से मध्यम बारिश हुई थी. लेकिन अब मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है. जिसके कारण ठंड में भी बढ़ोतरी होने के आसार है. वही इन जिलों के अलावा अन्य राज्यों में भी हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. किंतु मौसम विभाग द्वारा केवल कुरुक्षेत्र, यमुनानगर, अंबाला, पंचकूला, करनाल, पानीपत, सोनीपत, रोहतक, जींद, कैथल के लिए 2 से 3 घंटे की लगातार बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!