हरियाणा में जल्द बदलेगा मौसम, बरसात की बन रही संभावना; इस दिन सक्रिय होगा पश्चिमी विश्वोभ

चंडीगढ़ | हरियाणा का मौसम लगातार बदल रहा है. शनिवार की शाम मौसम में आए अचानक बदलाव से हिसार के अधिकतम तापमान में सात डिग्री की गिरावट आई है. इसी तरह न्यूनतम तापमान में 6.4 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई. वहीं, आने वाले दिनों में मौसम में बदलाव के साथ बारिश की भी संभावना जताई गई है.

weather barish 1

इस दिन सक्रिय होगा पश्चिमी विश्वोभ

मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, 12 जून को पश्चिम और दक्षिण पश्चिम हरियाणा को छोड़कर हरियाणा के अन्य जिलों में बारिश हो सकती है. इसी तरह 13 जून को दक्षिण और दक्षिण- पूर्वी हरियाणा के जिलों को छोड़कर राज्य के बाकी हिस्सों में बारिश की संभावना है. मौसम में यह बदलाव 15 जून तक जारी रहेगा. वैज्ञानिकों की ओर से लगातार ऐसे मौसम के चलते तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है.

वैज्ञानिकों के अनुसार, शनिवार को धूप के कारण हिसार का अधिकतम तापमान 42.5 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया लेकिन बारिश के कारण यह 35.5 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया. इसी तरह न्यूनतम तापमान भी 27.6 डिग्री से गिरकर 21.2 डिग्री पर आ गया. बारिश से तापमान बढ़ने की उम्मीद वैज्ञानिक कम जता रहे हैं. वहीं, दिनभर धूप निकलने के कारण गर्मी तेज रही.

मौसम विभाग ने दी ये जानकारी

हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कृषि मौसम विज्ञान विभाग के प्रमुख डॉ. मदन खीचड़ ने कहा कि 14 जून तक मौसम में बदलाव बना रहेगा. इस दौरान नया पश्चिमी विक्षोभ आने से प्रदेश के कुछ स्थानों पर बूंदाबांदी हो सकती है. मासूम की गतिविधियां जून के अंत तक आरंभ होने की संभावना है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!