पिछले 8 सालों से इंडिया में धूम मचा रही मारुति सुजुकी की यह कार, पिछले महीने हुई रिकॉर्ड बिक्री

ऑटोमोबाइल डेस्क | यदि आप भी इन दिनों एक नई कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आज की यह खबर आपके लिए है. आज की इस खबर में हम आपको एक ऐसी गाड़ी के बारे में जानकारी देंगे जिसने सेल के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं और कई बड़ी- बड़ी गाड़ियों को पीछे छोड़ दिया है. हम मारुति सुजुकी की बलेनो की बात कर रहे हैं. पिछले महीने कंपनी की तरफ से इस कार की कुल 18,700 यूनिट सेल की गई. मई के महीने में बिक्री के मामले में मारुति की यह कार स्विफ्ट और आल्टो जैसी कारों को पीछे छोड़ते हुए टॉप पोजीशन पर बनी हुई है.

maruti belino

मार्केट में है इस कार का दबदबा

मारुति सुज़ुकी बलेनो फेसलिफ्ट को भारतीय बाजारों में फरवरी 2022 में लांच किया गया था. बलेनो की कीमत 7.59 लाख रूपये से लेकर 11.19 लाख रुपए के बीच है. मारुति बलेनो 6 वैरीएंट में उपलब्ध है. जिसमें सिगमा, डेल्टा, जेटा और अल्फा शामिल है. इनमें से कुछ सीएनजी मॉडल भी बाजार में उपलब्ध है. बलेनो में 88 बीएचपी की पावर 113 NM के टॉर्क के साथ 1200 CC का चार सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलता है. यह इंजन स्टार्ट स्टॉप तकनीक के साथ आता है.

जानें इस कार की फीचर

ट्रांसमिशन विकल्पों के साथ 5- Speed मैनुअल या आईएमटी गियर बॉक्स के रूप में मिलता है. सीएनजी से चलने पर इंजन का पावर आउटपुट थोड़ा कम हो जाता है. बलेनो के एक्सटीरियर का मुख्य आकर्षण इसका नया नोज है. यह नई हैंडलेप्स डीआरएल के साथ- साथ एक बिल्कुल नए सिरे से डिजाइन की गई ग्रिल के साथ आती है. फ्रंट और रियर दोनों बंपर नए है.

इसमें 16 इंच ड्यूल- टोन एलॉय व्हील्स और रीस्टाइल रियर एलईडी टेल लैंप देखने को मिलते हैं. बलेनो के इंटीरियर में एक हेड अप डिस्पले, 6 एयरबैग और सुजुकी कनेक्ट जैसे फीचर दिए गए है. इसके अलावा, इस कार में कई शानदार फीचर उपलब्ध है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!