हरियाणा में अब सक्रिय होगा पश्चिमी विश्वोभ: इस दिन बारिश की संभावना, पढ़ें मौसम की लेटेस्ट अपडेट

चंडीगढ़ | मौजूदा समय में हरियाणा के मौसम में किसी भी तरह का बड़ा बदलाव देखने को नहीं मिल रहा है. इस समय मौसम शुष्क बना हुआ है, जहां रात को काफी ठंड तो दिन के समय गर्मी लग रही है. मौसम विभाग ने आने वाले दिनों के लिए अपना पूर्वानुमान जारी किया है. अब कुछ दिनों में हरियाणा के मौसम में कुछ बदलाव देखने को मिल सकता है, जिसमें बरसात की भी संभावना इस बार विभाग ने जताई है.

barish

मौसम का ताजा पूर्वानुमान

मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि हरियाणा में मौसम आमतौर पर 8 अक्तूबर तक शुष्क रहने की संभावना है. इस दौरान दिन के तापमान में हल्की बढ़ोतरी रहने परंतु रात्रि तापमान में हल्की गिरावट होने की आशंका है. आगे कहा है कि पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव के कारण राज्य में 9 व 10 अक्टूबर को बीच- बीच में आंशिक बादलवाई होने तथा कहीं- कहीं छिटपुट बूंदाबांदी या हल्की बारिश के आसार हैं. उसके बाद, यानि 11 अक्टूबर से उत्तर- पश्चिमी हवाएं फिर से चलने से रात्रि तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी.

मंडियों का कामकाज हो सकता है ठप

हरियाणा की मंडियों की बात करें तो जगह- जगह धान और बाजरा का ढेर लगा हुआ है. खरीद और आवक सुचारू रूप से चल रही है. अगर बीच में मौसम बदलता है तो किसानों और आढ़तियों को काफी नुकसान हो सकता है. हालांकि, मौसम विभाग ने तेज बरसात की संभावना नहीं जताई है. मगर मौसम बदलने से भी काफी हद तक मंडियों का कामकाज ठप हो सकता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!