हरियाणा में 26 जनवरी को ट्रैक्टर रैली निकालेंगे किसान, जानिए रूट से जुड़ी पूरी जानकारी

यमुनानगर | न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) सहित कई अन्य मांगों को लेकर किसान इस बार भी 26 जनवरी को ट्रैक्टर परेड निकालेंगे. संयुक्त किसान मोर्चा ने पूरे हरियाणा के किसानों से आह्वान किया है कि गणतंत्र दिवस पर वे अपने- अपने जिलों में शांतिपूर्ण तरीके से ट्रैक्टर रैली आयोजित करें. इस संबंध में जिले के किसानों ने एसपी गंगाराम पूनिया के साथ बैठक की. इस दौरान एसपी ने किसानों से ट्रैक्टर रैली के रूट की पूरी जानकारी ली.

Kisan Aandolan go sonipat

ये रहेगा रूट

मोर्चा के जिला अध्यक्ष जनरैल सांगवान ने बताया कि एसपी गंगाराम पूनिया ने शांतिपूर्ण तरीके से ट्रैक्टर रैली निकालने की अपील की है और हमने भी उन्हें इस बात का पूरा आश्वासन दिया है. उन्होंने बताया कि अनाज मंडी जगाधरी में पहले 12 बजे ध्वजारोहण किया जाएगा और उसके बाद ट्रैक्टर रैली अनाज मंडी से ITI चौक, फव्वारा चौक से अग्रसेन चौक होते हुए जगाधरी बस स्टैंड तक पहुंचेगी. यहां पर यात्रा का समापन किया जाएगा.

एसपी गंगाराम पूनिया ने बताया कि किसानों ने शांतिपूर्ण तरीके से ट्रैक्टर रैली निकालने का भरोसा दिलाया है और प्रशासन द्वारा तय किए गए रूट पर ही परेड निकाली जाएगी. गणतंत्र दिवस के सरकारी कार्यक्रम में किसानो की ट्रैक्टर रैली से कोई परेशानी नहीं आने दी जाएगी. किसान अपने ट्रैक्टर पर झंडा लगाकर यात्रा में शामिल होंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!