हरियाणा की 9 वर्षीय गरिमा को मिला प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार, बेटी से पीएम मोदी ने की बातचीत

महेन्द्रगढ़ | सामाजिक कार्यों के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के हाथों से प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2024 से सम्मानित होने वाली हरियाणा की 9 वर्षीय बालिका गरिमा ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की. इस दौरान दोनों के बीच बातचीत भी हुई.

IMG 20240124 WA0000

इस कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री ने बाल पुरस्कार जीतने वाले सभी बच्चों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की.

हरियाणा से एकमात्र बेटी

महेन्द्रगढ़ जिले के गांव नावदी की 9 वर्षीय बेटी गरिमा पूरे हरियाणा में एकमात्र बालिका है, जिसका इस साल राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2024 के लिए चयन हुआ है. गत दिवस विज्ञान भवन में आयोजित कार्यक्रम में भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने गरिमा को यह पुरस्कार देकर सम्मानित किया.

दृष्टिबाधित लड़की है गरिमा

गरिमा एक दृष्टिबाधित लड़की है. जो “साक्षर पाठशाला” नामक अपनी पहल से जरिए वंचित बच्चों को शिक्षा प्रदान कर रही है. अब तक वह एक हजार से अधिक बच्चों से जुड़ चुकी है. बच्चों को शिक्षित करने में उनके असाधारण प्रयासों की बदौलत ही उन्हें बाल पुरस्कार से नवाजा गया है.

प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार असाधारण योग्यताओं और उत्कृष्ट उपलब्धि हासिल करने वाले बच्चों को दिया जाता है. राष्ट्रीय स्तर का यह पुरस्कार 5- 18 साल आयु वर्ग के बच्चों को बहादुरी, कला और संस्कृति, पर्यावरण, नवाचार, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, खेल और सामाजिक सेवा जैसी सात श्रेणियों में उनकी उत्कृष्टता के लिए दिए जाते हैं.

प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से नवाजे गए सभी बच्चों ने मंगलवार शाम को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की. पीएम ने सभी बच्चों को बधाई दी. इस दौरान हरियाणा की बेटी गरिमा और पीएम मोदी के बीच बातचीत भी हुई. पुरस्कार जीतने वाले ये सभी बच्चे 26 जनवरी की परेड में शामिल होंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!