पॉपुलर की खेती करने वाले किसानों की हुई बल्ले- बल्ले, भाव में आया भारी उछाल

यमुनानगर | पॉपुलर की खेती करने वाले किसानों की चांदी हो रही है. बता दें कि हरियाणा के यमुनानगर जिले में बड़े स्तर पर पॉपुलर की खेती होती है. कुछ समय के लिए यहां के किसानों का पॉपुलर की खेती से मोह भंग हो गया था लेकिन इस बार पॉपुलर की मांग अधिक होने और भाव में भारी उछाल की वजह से किसानों का रूझान इस खेती की तरफ फिर से बढ़ने लगा है.

Poplar Kheti

इस बार यमुनानगर जिले में करीब 32 हजार एकड़ जमीन पर पॉपुलर की खेती की गई है जो पिछले एक दशक में सबसे ज्यादा है. खास बात यह है कि बीते कुछ सालों में भाव नीचा रहने से पॉपुलर की खेती कम होने के चलते करीब 10 प्रतिशत प्लाईवुड फैक्ट्रियां बंद होने के कगार पर पहुंच गई थी लेकिन अब दोबारा फिर से ज्यादा मात्रा में पॉपुलर की खेती होने से फैक्ट्री मालिकों को संजीवनी मिल गई है.

किसानों का हो गया था मोह भंग

पॉपुलर की खेती के लिए मशहूर यमुनानगर में पिछले कुछ सालों से इसकी खेती में गिरावट दर्ज हुई थी और इसकी वजह भाव कम मिलना था. 200 से 350 रुपए प्रति क्विंटल का भाव मिलने से किसानों का पॉपुलर की खेती से मोह भंग हो गया था और इसका परिणाम यह हुआ कि जिले में पॉपुलर का रकबा घटकर आठ से दस हजार एकड़ तक सिमट गया था लेकिन अब पिछले कुछ दिनों से भाव में खासा उछाल आने से किसान फिर से पॉपुलर की खेती पर जोर दे रहे हैं.

भाव में भारी उछाल

जिलें की लक्कड़ मंडी में एक महीने पहले अवर पॉपुलर का भाव 1,000 से 1,200 रूपए प्रति क्विंटल तक था लेकिन अब यह बढ़कर 1,600 रुपए प्रति क्विंटल से भी अधिक हो गया है. इसी तरह अंडर पॉपुलर जिसका भाव 400 से 600 रुपए प्रति क्विंटल तक था वो अब बढ़कर 750 से 850 रुपए प्रति क्विंटल हो गया है.

बढ़ रही है मांग

यमुनानगर जिले में छोटी बड़ी मिलाकर प्लाईवुड की करीब 400 फैक्ट्रियां है, जिसमें प्रतिदिन लाखों टन लकड़ी की खपत होती है. यमुनानगर व जगाधरी लक्कड़ मंडी में औसतन 800 से एक हजार तक पॉपुलर से भरी ट्रालियों की खरीद होती है. इसके अलावा, पड़ोसी राज्यों से भी अन्य वाहनों में पॉपुलर की लकड़ी यहां पर बिकने के लिए आती है, जिनकी खपत प्लाईवुड फैक्ट्रियों में होती है.

दोहरा लाभ उठा रहे हैं किसान

किसानों का कहना है कि पॉपुलर के भाव बढ़ने से आर्थिक स्थिति मजबूत हुई है. इसके साथ ही, खेत में पॉपुलर के साथ- साथ गन्ना, गेहूं, हल्दी,अदरक और चारे की पैदावार लेकर दोहरा लाभ उठा रहे हैं. यही वजह है कि इस बार जिलें में अधिकांश किसानों ने अपने खेतों में पॉपुलर की खेती का रकबा बढ़ाया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!