मुख्यमंत्री की गुरुग्राम को 259 करोड़ की सौगात, ‘परिवर्तन’ प्रोजेक्ट हुआ लॉन्च

गुरुग्राम | हरियाणा की साइबर सिटी गुरुग्राम में विकास की लहर फिर से दौड़ने वाली है. प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर आज गुरुग्राम जिले को कई बड़ी सौगातें देने वाले हैं. मुख्यमंत्री इस दौरान जिले में नई योजनाओं का भी उद्घाटन करेंगे.

haryana cm press conference

हरियाणा राज्य के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर आज गुरुग्राम दौरे पर है. सोमवार के अपने दौरे की शुरुआत मुख्यमंत्री ने परिवर्तन प्रोजेक्ट लांच करने के साथ किया. इस परियोजना में सरकार की करीब 6 करोड रुपए की लागत लगी है. इसके तहत डीजल चालित थ्री व्हीलर के स्थान पर ई-थ्री व्हीलर चलाने की योजना है. यह गुरुग्राम नगर निगम, क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण गुरुग्राम एवं ट्रैफिक पुलिस का संयुक्त प्रयास है. इसके बाद मुख्यमंत्री ने सेक्टर-28 स्थित गैलेरिया मार्केट के नजदीक से झंडी दिखाकर इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर इको सिस्टम परियोजना की शुरुआत भी की.

जानकारी के लिए बता दें कि आज सोमवार को मुख्यमंत्री गुरुग्राम में 259 करोड़ की लागत से बनी 3 परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे. परिवर्तन प्रोजेक्ट लॉन्च करने के बाद मुख्यमंत्री लोक निर्माण विश्रामगृह से दो परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे. सेक्टर 81 से 99 तक के रिहायशी क्षेत्र में जल आपूर्ति योजना गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) द्वारा क्रियान्वित जल आपूर्ति योजना का शुभारंभ भी मुख्यमंत्री द्वारा किया जाएगा. इसके बाद गुरुग्राम से ही सोनीपत वेस्ट टू एनर्जी प्लांट का उद्घाटन आनलाइन माध्यम से करेंगे. इस परियोजना की लागत लगभग 176.87 करोड़ है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!