हरियाणा में मिलेगा सोलर प्लेट के साथ इन्वर्टर पर अनुदान, ऐसे करें आवेदन

फतेहाबाद । हरियाणा सरकार द्वारा सोलर इन्वर्टर चार्जर लगवाने पर सब्सिडी मुहैया करवाई जा रही है. शहरों व ग्रामीण क्षेत्रों में जिन किसी के पास एक बैटरी का इन्वर्टर लगा हुआ है , उनके लिए 320 वाट क्षमता वाले सोलर इन्वर्टर चार्जर लगाएं जाएंगे. जिस किसी भी घर में दो बैटरी का इन्वर्टर लगा हुआ है, उनके लिए 640 वाट क्षमता वाले सोलर इन्वर्टर चार्जर लगाएं जाएंगे. बता दें कि 320 वाट क्षमता वाले सोलर इन्वर्टर चार्जर पर 6 हजार रुपए अनुदान राशि और 640 वाट क्षमता वाले सोलर इन्वर्टर चार्जर पर 10 हजार रुपए अनुदान राशि मुहैया करवाई जाएगी.

Solar System
इस प्रक्रिया में सोलर चार्जर इन्वर्टर की लगी हुई बैटरी को चार्ज करके बिजली सप्लाई को सुनिचित करता है. इस चार्जर में उन परिवारों को प्राथमिकता दी जाएगी, जहां पर बिजली की लगातार आपूर्ति नहीं होती है. सोलर इन्वर्टर प्राप्त करने हेतु किसी भी सरल केंद्र पर जाकर Saral haryana.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा. ज्यादा जानकारी के लिए आप अधिकारिक वेबसाइट hareda.gov.in पर लॉग-इन कर सकते हैं.

पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर दिए जाएंगे सोलर इन्वर्टर

अनुदान हरेडा द्वारा पैनल पर ली गई फर्मों से विभाग के मानकों अनुसार सोलर इन्वर्टर चार्जर लगवाने पर ही प्रदान किया जाएगा. उन्होंने बताया कि लाभार्थी हिस्सा कंपनी को देकर उक्त प्रणाली दो माह के भीतर जारी स्वीकृति पत्र की शर्त अनुसार किसी भी कंपनी से स्थापित करनी होगी. मंजूरी मिलने के दो माह के अंदर -2 सोलर इन्वर्टर चार्जर लगवाना होगा अन्यथा व्यक्ति का आवेदन रद्द कर दिया जाएगा. विस्तृत जानकारी के लिए लघु सचिवालय के दूसरे फ्लोर पर स्थित एडीसी ऑफिस के रुम नंबर 65 में सम्पर्क कर सकते हैं. प्रदेश सरकार की बेहतरीन योजना अक्षय उर्जा विभाग के मार्फत शुरू की है. अजय चोपड़ा, अतिरिक्त उपायुक्त, फतेहाबाद

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!