Post Office Scheme 2021: 1500 रुपए से करें निवेश, पाए 35 लाख रुपए

नई दिल्ली । अगर आप अपने पैसों को कहीं अच्छी जगह निवेश करना चाहते हैं तो आज हम आपको डाकघर की एक ऐसी योजना के बारे में बताएंगे, जो बेहतर रिटर्ंस के साथ-साथ सुरक्षित भी है. किसी भी निवेश में जोखिम कारक अवश्य होता है. ऐसे में आपको ऐसी जगह पैसे निवेश करने चाहिए जहां वे सुरक्षित रहे. पोस्ट ऑफिस की छोटी-छोटी बचत योजनाएं आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकती है. बता दें कि इन योजनाओं में रिस्क भी कम होता है. साथ ही आपको अच्छी रिटर्न मिलती हैं. डाकघर की ग्राम सुरक्षा योजना ऐसी ही योजना है, जिसमें आपको जोखिम न के बराबर और रिटर्न भी अच्छा मिलता है. इस योजना में आपको हर महीने 1500 रुपए जमा करवाने होंगे, यदि आप नियमित रूप से पैसे जमा करेंगे तो आपको 31 से 35 लाख तक का फायदा मिलेगा.

Post Office

डाक घर योजना 2021 में निवेश करने के नियम

  1. कोई भी व्यक्ति जिसकी उम्र 19 से 55 के बीच है और वह भारतीय नागरिक है इस योजना में निवेश कर सकता है.
  2. इस योजना के तहत न्यूनतम बीमा राशि ₹10000 से 10 लाख रूपये तक हो सकती है.
  3. इस योजना के प्रीमियम का भुगतान आप मासिक, त्रैमासिक, अर्धवार्षिक या वार्षिक भी कर सकते हैं.
  4. प्रीमियम का भुगतान करने के लिए आपको 30 दिनों की छूट अवधि भी मिलती है.
  5. आप इस योजना पर ऋण भी ले सकते हैं.
  6. इस योजना को लेने के 3 साल बाद आप इसे सरेंडर भी कर सकते हैं, परंतु ऐसा करने से कोई फायदा नहीं होगा.

यदि कोई व्यक्ति 19 साल की उम्र में डाक घर योजना में निवेश करता है और ₹10लाख की पॉलिसी खरीदता है, तो उसका मासिक प्रीमियम 55 साल के लिए 1515 रुपए, 58 साल के लिए 1463 रुपए और 60 साल के लिए 1411 रुपए होगा. इस पॉलिसी में खरीददार को 55 साल के लिए 31.60 लाख रूपये, 58 साल के लिए 33.40 लाख रूपये, 60 साल के लिए 34.60 लाख रूपये मिलते है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!