Post Office Scheme 2023: इन योजनाओं पर दिया जा रहा बंपर रिटर्न, आज ही करें निवेश

नई दिल्ली, Post Office Scheme 2023 | हर किसी का सपना होता है कि वह एक अमीर व्यक्ति बने और इसके लिए वह कई प्रकार की स्कीम में भी निवेश करता रहता है. Government स्कीम में निवेश करने से जहां आपका पैसा सुरक्षित रहता है. वहीं, आपको भविष्य के लिए भी बढ़िया रिटर्न मिलता है. पिछले कुछ महीनों से शेयर बाजार में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है, परंतु बचत योजनाओं की ब्याज दरों में काफी बढ़ोतरी दर्ज की गई है. इन योजनाओं में टैक्स में भी लाभ मिलता है जिसकी वजह से निवेशकों के लिए निवेश का एक अच्छा विकल्प बनकर सामने आया है.

POST OFFICE

आज की इस खबर में हम आपको पोस्ट ऑफिस की छोटी बचत योजनाओं के बारे में जानकारी देंगे. इन योजनाओं में निवेश करके आप बड़ी बचत प्राप्त कर सकते हैं और अपने बच्चों एवं अपना भविष्य भी सवार सकते हैं.

सुकन्या समृद्धि योजना (SSY)

इस योजना को खासतौर पर बेटियों के लिए शुरू किया गया था. इस योजना में कम से कम 250 रूपये और अधिकतम 1.5 लाख रूपये तक का निवेश किया जाता है. इस योजना में निवेश करके आप अपनी बेटियों के भविष्य को सिक्योर कर सकते हैं. सरकार की तरफ से इस योजना पर मौजूदा समय में 8% की दर से ब्याज दिया जा रहा है.

नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (NSC)

जितनी भी बचत योजनाएं मार्केट में मौजूद है. यह उन सब में से काफी लोकप्रिय बचत योजना है. इस पर सरकार की तरफ से 7.7% ब्याज पर किया जा रहा है. इसमें कम से कम एक बार में हजार रुपए का निवेश करना होता है और अधिकतम निवेश की कोई भी सीमा नहीं है.

महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट (MSSC)

यह केंद्र सरकार की तरफ से चलाई गई नई योजना है. इस योजना को खासतौर पर महिलाओं के लिए ही लांच किया गया है. इस योजना में न्यूनतम हजार रूपये से आप खाता खोल सकते हैं. वहीं, एक वित्त वर्ष में निवेश की अधिकतम सीमा 2 लाख रूपये तय की गई है. इस योजना में निवेश करने वाली महिलाओं को केंद्र सरकार की तरफ से 7.5% की दर से ब्याज दिया जाता है. साथ ही, आपको टैक्स छूट का भी लाभ मिलता है.

नेशनल सेविंग मंथली इनकम स्कीम (MIS)

अगर आप मासिक आय के विकल्प की तलाश कर रहे हैं, तो इस योजना में निवेश करना आपके लिए काफी बढ़िया साबित होगा. मौजूदा समय में नेशनल सेविंग मंथली इनकम स्कीम पर 7.4% की दर से ब्याज ऑफर किया जा रहा है. इस योजना में आप सिंगल अकाउंट के तहत, अधिकतम 9 लाख रूपये का और जॉइंट अकाउंट में अधिकतम 15 लाख रुपए तक का निवेश कर सकते हैं.

PPF अकाउंट

पब्लिक प्रोविडेंट फंड एक लोकप्रिय बचत योजना है. इस योजना का मेच्योरिटी पीरियड 15 सालों का होता है और इसे पूरा होने के बाद 5- 5 साल की अवधि के लिए एक्स्ट्रा भी बढ़ाया जा सकता है. इस योजना का लाभ उठाने के लिए आपको कम से कम 500 रूपये वार्षिक निवेश करने होते हैं. इस योजना में डेढ़ लाख रुपए तक का निवेश इनकम टैक्स की धारा 80 C के दायरे में आता है. मौजूदा समय में केंद्र सरकार की तरफ से इस योजना पर 7.1% की दर से ब्याज ऑफर किया जा रहा है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!