मोदी सरकार की श्रद्धालुओं को बड़ी सौगात, अब 8 घंटे में पूरी होगी 3 दिन की अमरनाथ यात्रा

नई दिल्ली | केन्द्र की मोदी सरकार अमरनाथ यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं को बहुत बड़ी सौगात देने जा रही है. केन्द्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने एक नई सड़क परियोजना का ऐलान करते हुए बताया कि अब अमरनाथ यात्रा को और अधिक आसान बनाया जाएगा. उन्होंने बताया कि इस प्रोजेक्ट के पूरा होने से तीन दिन में पूरी होने वाली अमरनाथ यात्रा को मात्र 8 घंटे में तय किया जा सकेगा और 5,300 करोड़ रुपए की लागत राशि के इस प्रोजेक्ट को इसी साल पूरा कर लिया जाएगा.

Express Way

अमरनाथ यात्रा को और अधिक आसान बनाने के लिए इस प्रोजेक्ट के तहत 110 km लंबा फोरलेन शामिल हैं. इसके अलावा, अमरनाथ गुफा तक एक टनल का निर्माण भी किया जाएगा जिससे यात्रा भूस्खलन, हिमस्खलन और बर्फबारी में भी लगातार जारी रहेगी. वर्तमान में ऐसी परिस्थितियों में यात्रा रोकनी पड़ती है.

प्रोजेक्ट की पूरी डिटेल

नितिन गडकरी ने घोषणा करते हुए कहा कि अमरनाथ यात्रा के लिहाज से यह प्रोजेक्ट बेहद ही महत्वपूर्ण है. उन्होंने बताया कि खानाबल से चंदनबाड़ी तक 73 km लंबे फोरलेन का निर्माण किया जाएगा. इस पर 1,800 करोड़ रुपए खर्च होंगे और यह काम इसी साल पूरा कर लिया जाएगा.

वहीं, चंदनबाड़ी से बालटाल होकर पंचतरणी तक 37 km लंबा रोड़ (टू लेन पेवड शॉलडर) भी इसी साल के आखिर तक बनकर तैयार होगा. इस पर करीब 3,500 करोड़ रुपए की लागत आएगी.

केन्द्रीय सड़क मंत्री ने आगे बताया कि इस रास्ते पर शेषनाग और पंचतरणी के बीच लगभग 11 km लंबी एक टनल का निर्माण होगा, जिससे यात्रियों को भूस्खलन, हिमस्खलन और बर्फबारी से राहत मिलेगी. उन्होंने बताया कि पंचतरणी से पवित्र गुफा तक 5 km लंबा और साढ़े पांच मीटर चौड़ा यात्रियों के लिए एक पक्का रास्ता बनेगा, जिसके दोनों तरफ सुरक्षा के लिए बैरिकेड लगाएं जाएंगे.

इस प्रोजेक्ट के पूरा होने पर श्रद्धालु श्रीनगर से अमरनाथ की यात्रा 8 से 9 घंटे में आसानी से तय कर सकेंगे. इससे समय की बचत तो होगी ही. साथ ही, सफर भी आरामदायक हो जाएगा.

रात्रि ठहराव से छुटकारा

गडकरी ने बताया कि अभी श्रीनगर से पहलगाम तक 90 km का सफर तय करने में 2 घंटे और पहलगाम से चंदनबाड़ी तक 16 km के सफर में आधे घंटे का समय लगता है. इसके बाद, चंदनबाड़ी से पंचतरणी तक 26 km के पहाड़ी सफर को पूरा करने में 13 घंटे और पंचतरणी से अमरनाथ पवित्र गुफा तक 5 km की पैदल यात्रा को पूरा करने में 5 घंटे का समय लगता है लेकिन इस प्रोजेक्ट के पूरा होने पर समय की काफी बचत होगी. वहीं, यात्रा को पूरा करने के दौरान बीच सफर में दो रात के ठहराव से भी निजात मिलेगी, जिससे यात्रा पर होने वाले खर्चे में भी कमी आएगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!