आधार कार्ड अपडेट कराने की चिंता खत्म, गांव-शहर जाकर स्वयं आधार कार्ड अपडेट करेंगी डाक विभाग की टीमें

हिसार । आधार कार्ड अपडेट कराने के इच्छुक लोगों के लिए एक बहुत अच्छी खबर है. अब लोगों के आधार कार्ड को अपडेट करने के लिए डाक विभाग ने जिम्मा उठा लिया है. अब डाक विभाग की मोबाइल टीमें केवल शहरों में ही नहीं बल्कि गांवों में जाकर भी लोगों के आधार कार्ड को अपडेट करेंगी. इसके लिए डाक विभाग ने फतेहाबाद, सिरसा और हिसार के डाक विभागों की मोबाइल टीमों का गठन किया है. शिविर लगाने का स्थान लोगों की मांग पर ही निर्धारित किया जाएगा.

Aadhar Card

इन 3 जिलों में चलेंगी मोबाइल वैन

दरअसल, ऐसे काफी लोग हैं जिनके आधार कार्ड में बहुत सी गलतियां हैं. यह लोग अपने आधार कार्ड में गलतियों को ठीक करवाने के लिए डाक विभाग एवं विभागीय अधिकारियों के चक्कर लगाते रहते हैं. फिर भी उनकी समस्याओं का समाधान नहीं हो पाता. डाक विभाग के मंडल अधीक्षक संजय कुमार ने जानकारी देते हुए कहा है कि आधार कार्ड को अपडेट करवाने में लोगों को किसी प्रकार की कठिनाई ना हो इसके लिए सिरसा, फतेहाबाद और हिसार में तीन मोबाइल वैन चलाई गई है.

जनता की मांग पर आसपास लगाया जाएगा शिविर

यदि किसी भी गांव के सरपंच अथवा कोई भी अन्य गणमान्य व्यक्ति डाक विभाग के अधिकारियों से शिविर के लिए संपर्क करता है, तो उस क्षेत्र में मोबाइल टीम को भेजा जाएगा और शिविर का आयोजन किया जाएगा. जिससे लोगों को अपने आसपास ही आधार कार्ड को अपडेट करवाने की सुविधा मिल पाए. इसके अतिरिक्त शिविर के लिए लोग प्रधान कार्यालय हिसार में भी संपर्क कर सकते हैं. शिविर लगाते समय कोरोना महामारी को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूर्ण ख्याल रखा जाएगा. इस बात का भी ख्याल रखा जाएगा कि शिविर तक पहुंचने में लोगों को किसी प्रकार की कठिनाई न हो.

फैलाई जाएगी अन्य योजनाओं की भी जानकारियां

मंडल अधीक्षक संजय कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि यह मोबाइल वैन सुकन्या समेत विभिन्न योजनाओं, जो कि डाक विभाग की ओर से चलाई जाती हैं, की जानकारियां भी ग्रामीण लोगों को देगी. ताकि अधिक से अधिक संख्या में ग्रामीण लोग इन सुविधाओं का और योजनाओं का लाभ उठा सकें. इन योजनाओं के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए पेंपलेट भी बांटे जाएंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!