खुशखबरी: इस दिन से शुरू हो जाएंगी सारी ट्रेनें, जानें विस्‍तार से

नई दिल्ली । नए साल पर रेलवे बोर्ड ने रेल का परिचालन पहले जैसे करने की कवायद शुरू कर दी है.रेलवे बोर्ड की तरफ से दक्षिण पूर्व समेत सभी जोन को  तैयारी पूरी कर लेने को कहा है. रांची रेल मंडल में तैयारियां अंतिम चरण में हैं. कई ट्रेनों को तैयार कर रांची व हटिया रेलवे स्टेशनों पर खड़ा कर दिया गया है. ट्रेन की बगिया  की साफ सफाई कर उन्हें साफ कर दिया गया है. इंजन पटरी पर दौड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार है. बस रेलवे बोर्ड के ग्रीन सिग्नल का इंतजार है.

Railway Station

42 जोड़ी ट्रेन दौड़ेगी

जैसे ही बोर्ड द्वारा हरी झंडी दे दी जाएगी, ट्रेन पटरी पर दौड़ने शुरू हो जाएगी. अधिकारियों की मानें तो 42 जोड़ी ट्रेन दौड़ने की योजना तैयार की गई है. योजना है कि जनवरी के अंत तक सारी ट्रेनें पटरी पर उतार दी जाएंगी. बता दे कि राची और हटिया रेलवे स्टेशन से लॉकडाउन से पहले कुल 54 ट्रेनें चलती थी. इनमें से 12 ट्रेनें दो चरणों में चलाई जा चुकी है. तीसरे चरण में 13 ट्रेनों को जनवरी के मध्य तक पटरी पर उतार देने की योजना बनाई गई है बाकी सभी ट्रेनों को जनवरी आखिर में चलाई जाने की योजना बनाई जा रही है.

 रेलवे बोर्ड द्वारा मांगी गई लिस्ट

रेलवे बोर्ड द्वारा दक्षिण जोन से उन ट्रेनों की सूची मांगी गई थी, जिन्हें प्राथमिकता के आधार पर चलाया जाना है. इसके बाद जोन से संबंधित सभी ट्रेनों की सूची रेलवे बोर्ड को भेज दी गई है. इन ट्रेनों में से हटिया पुरी एक्सप्रेस ट्रेन को जल्द चलाने का आदेश दिया गया है.

पटरी पर दौड़ती हुई नजर आएंगी यह ट्रेनें

हटिया-पुरी एक्सप्रेस ट्रेन

रांची अजमेर गरीब नवाज एक्सप्रेस

हटिया यशवंतपुर बेंगलुरु कैंटोनमेंट एक्सप्रेस

हटिया पटना एक्सप्रेस ट्रेन नंबर 18626

हटिया एर्नाकुलम एक्सप्रेस

हटिया पटना एक्सप्रेस ट्रेन नंबर 18622

हटिया आनंद विहार नई दिल्ली एक्सप्रेस

रांची नई दिल्ली एक्सप्रेस ट्रेन नंबर 12187

रांची नई दिल्ली एक्सप्रेस 12825

रांची मंडुवाडीह वाराणसी एक्सप्रेस

रांची जयनगर एक्सप्रेस

हटिया हावड़ा एक्सप्रेस।

हटिया-पुरी एक्सप्रेस ट्रेन।

अभी रांची व हटिया से चल रही 12 ट्रेनें

रांची राजधानी सुपरफास्ट ट्रेन

रांची नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस

रांची हावड़ा शताब्दी एक्सप्रेस

रांची हावड़ा ट्रेन नंबर 02803

हटिया पूर्णिया कोर्ट स्पेशल

रांची पटना जनशताब्दी स्पेशल

हटिया इस्लामपुर स्पेशल

हटिया लोकमान्य तिलक स्पेशल

हटिया यशवंतपुर स्पेशल

रांची लोकमान्य तिलक स्पेशल

रांची भागलपुर पैसेंजर

रांची बोकारो स्टील सिटी आद्रा हावड़ा ट्रेन।

हटिया और रांची में कई ट्रेनों को तैयार कर लिया गया है. बाकी कुछ ट्रेनों की बोगियों को ठीक करने का कार्य चल रहा है. इन बोगियों में वायरिंग ठीक की जा रही है. सीटों को भी ठीक कर दिया गया है. इंजनों की मरम्मत का कार्य भी किया जा रहा है.

अब 30 जनवरी तक ट्रेनों का परिचालन सामान्य रूप से करने की कोशिश हो रही है.रेलवे द्वारा सभी प्रयास किए जा रहे हैं जिससे कि यात्रियों को परेशानियों का सामना ना करना पड़े. बोर्ड को आदेश मिलते ही धीरे-धीरे सभी ट्रेने पहले की तरह पटरी पर दौड़ती हुई नजर आएंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!